क्या ईरान-इजरायल युद्ध बन जाएगा तृतीय विश्व युद्ध का कारण? श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी
एक तरह बेंजामिन की ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद द्वारा रचा गया मौत का चक्रव्यूह है, जिसे भेदने की कोशिश में लगे खामेनेई के लड़ाकूओं ने पूरी ताकत झोंकी हुई हैं. इन्हीं भयावह हालातों के बीच तृतीय विश्व युद्ध की नींव जिन देशों के कारण पड़ेगी, उनका क्या होगा ? जानिए श्री संत बेत्रा अशोका जी की 5 साल पुरानी बड़ी भविष्यवाणी.

Follow Us:
7 जनवरी 2020 आज से ठीक पांच साल पहले राष्ट्रभक्त और विश्वविख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी ने विश्व युद्ध को लेकर जो चेतावनी दी थी, उसकी तस्वीर आज के वैश्विक हालातों से मेल खाती दिखाई दे रही है. उस समय की ग्रह दशाएं और भू-राजनीतिक स्थितियां आज के परिदृश्य से काफी अलग थीं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने जिन देशों को संभावित तृतीय विश्व युद्ध का कारक बताया था, आज वही देश युद्ध के मैदान में प्रत्यक्ष रूप से सक्रिय हैं.
ईरान और इज़रायल के बीच जारी टकराव अब एक भीषण संघर्ष में तब्दील हो चुका है. आसमानी हमलों की चपेट में आए शहर, और दोनों देशों की सक्रिय एजेंसियों के बीच चल रहा एजेंट वॉर हालात को और गंभीर बना रहा है. एक ओर इज़रायली खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ का रणनीतिक जाल है, तो दूसरी ओर ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई के लड़ाके पूरी ताकत से जवाब दे रहे हैं.
इसी के समानांतर भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी युद्धविराम की रेखा को चुनौती मिल रही है. ऐसे माहौल में यह सवाल प्रासंगिक हो उठा है कि क्या तीसरे विश्व युद्ध की नींव पड़ चुकी है? श्री संत बेत्रा अशोका जी द्वारा पांच वर्ष पूर्व की गई यह भविष्यवाणी अब लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. उन्होंने उस समय जो चित्र खींचा था, वह आज की जमीनी सच्चाई से हैरान करने वाला मेल खाता है. उनकी भविष्यवाणी और विश्लेषण को विस्तार से समझने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखिए.
यह भी पढ़ें