नवरात्रि का छठा दिन क्यों है खास? जानिए कैसे मां कात्यायनी की पूजा से जल्दी विवाह के बनते हैं योग और चमकती है किस्मत
अगर आप शादी, वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याओं और बढ़ते दुश्मनों से परेशान हैं तो आज यानि नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा जरूर करें. मान्यता है कि इस दौरान पूजा करने से मां कात्यायनी की विशेष कृपा होती है और मनचाहा जीवनसाथी मिलता है.
Follow Us:
22 नवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है और 1 अक्टूबर तक चलने वाला है. ऐसे में आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर शनिवार को नवरात्रि का छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित होता है, जो शक्ति और साहस की प्रतीक हैं. मां कात्यायनी को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. शास्त्रों में इन्हें साहस, बल और विवेक की देवी का दर्जा दिया गया है. मान्यता है कि इस दिन मां की पूजा करने से जीवन के कई कष्ट दूर होते हैं. विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. तो चलिए जानते हैं आज मां कात्यायनी की पूजा कैसे करें…
द्रिक पंचांग के अनुसार, इस दिन सूर्य कन्या राशि और चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे. अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 48 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 36 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय सुबह के 9 बजकर 12 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 42 मिनट तक रहेगा.
कौन हैं मां कात्यायनी?
देवी भागवत पुराण के अनुसार, मां दुर्गा की छठी शक्ति मां कात्यायनी का जन्म महर्षि कात्यायन के घर हुआ था, इसलिए इनका नाम कात्यायनी पड़ा. माता का स्वरूप दिव्य और भव्य है. इनका शुभ वर्ण है और स्वर्ण आभा से मंडित हैं. इनकी चार भुजाओं में से दाहिने तरफ का ऊपर वाला हाथ अभय मुद्रा और नीचे वाला हाथ वर मुद्रा में है. ऊपरी बाएं हाथ में तलवार और निचले हाथ में कमल है. माता सिंह पर सवार रहती हैं.
क्यों करनी चाहिए मां कात्यायनी की पूजा?
शीघ्र विवाह, वैवाहिक जीवन में खुशहाली और दुश्मनों पर विजय पाने के लिए मां कात्यायनी की पूजा अति उत्तम मानी जाती है. मां कात्यायनी पूरे ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं. इनके आशीर्वाद से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है.
किस विधि से करें मां कात्यायनी की पूजा?
नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की विधि-विधान से पूजा करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र पहनें. माता की चौकी को साफ करें. इसके बाद गंगाजल का छिड़काव करें. मां कात्यायनी की पंचोपचार विधि से पूजा कर उन्हें लाल फूल, अक्षत, कुमकुम और सिंदूर आदि अर्पित करें. इसके साथ ही श्रृंगार का सामान भी चढ़ाएं, जिसमें लाल चुनरी, सिंदूर, अक्षत, लाल पुष्प जैसे गुड़हल, चंदन, रोली आदि शामिल हों. फिर, मिठाई का भोग लगाएं.
यह भी पढ़ें
किस तरह करें मां का आवाहन?
उसके बाद अपने हाथ में एक कमल का फूल लेकर मां कात्यायनी का ध्यान कर मां का आवाहन करें. इसके बाद उनके सामने घी या कपूर जलाकर आरती करें. अंत में, मां के मंत्रों का उच्चारण करें. इस दिन मां कात्यायनी की पूजा में सफेद या पीले रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. मां कात्यायनी शुक्र ग्रह को नियंत्रित करती हैं. मां कात्यायनी स्वयं नकारात्मक शक्तियों का अंत करने वाली देवी हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें