Advertisement

क्यों पानी में डूबा रहता है रत्नेश्वर महादेव मंदिर? श्राप या फिर कोई चमत्कार, जानें इसका रहस्य

काशी में स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर गंगा नदी के बहुत करीब, लगभग पानी के स्तर पर ही बनाया गया है. जब गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है, तो मंदिर डूब जाता है. साल में कुछ ही दिन मंदिर में विराजमान शिवलिंग के दर्शन हो पाते हैं.

22 Nov, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
11:30 PM )
क्यों पानी में डूबा रहता है रत्नेश्वर महादेव मंदिर? श्राप या फिर कोई चमत्कार, जानें इसका रहस्य

धर्म नगरी काशी में स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर अपने आप में एक बड़ा रहस्य है. दुनिया में भगवान शिव के जितने भी मंदिर हैं, उनमें यह मंदिर अपनी अलग पहचान रखता है. वजह है इसका साल भर में आधे से ज्यादा समय पानी में डूबा रहना.  

क्यों पानी में डूबा रहता है रत्नेश्वर महादेव मंदिर?

महीनों तक यह मंदिर गंगा की गोद में समाया रहता है और सिर्फ कुछ ही दिनों के लिए पूरी तरह दिखाई देता है. अब सवाल यह है कि क्या यह श्राप का असर है या फिर कोई चमत्कार? 

अहिल्याबाई होल्कर ने किसे दिया श्राप?

मान्यता है कि रत्नेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण रत्नाबाई नाम की एक महिला ने करवाया था, जो अहिल्याबाई होल्कर की दासी थीं. रत्नाबाई भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त थीं और उन्होंने पूरी श्रद्धा से यह मंदिर बनवाया. कहते हैं कि जब अहिल्याबाई को पता चला, तो उन्हें यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. क्रोध में उन्होंने रत्नाबाई को श्राप दे दिया कि यह मंदिर कभी पूरी तरह पानी से बाहर नहीं आएगा और इसका शिवलिंग हमेशा गंगा के पानी में डूबा रहेगा. 

कितनी सच है श्राप की कहानी?

अब इस श्राप की कहानी कितनी सच है, यह कोई पक्के रूप में नहीं कह सकता, लेकिन लोगों की आस्था और मान्यता आज भी यही कहती है कि मंदिर का पानी में डूबा रहना उसी श्राप का असर है. यही वजह है कि बहुत से लोग इसे चमत्कार भी मानते हैं. 

कौनसी बात इस मंदिर को रहस्यमयी बनाती है

यह मंदिर गंगा नदी के बहुत करीब, लगभग पानी के स्तर पर ही बनाया गया है. जब गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है, तो मंदिर डूब जाता है. साल में कुछ ही दिन मंदिर में विराजमान शिवलिंग के दर्शन हो पाते हैं.  इसके बावजूद मंदिर की संरचना इतनी मजबूत है कि यह सदियों से पानी और तेज बहाव को झेलते हुए भी जस की तस खड़ी है. यही बात इसे और भी रहस्यमयी बनाती है. 

एक और दिलचस्प बात यह है कि यह मंदिर लगभग 9 डिग्री तक झुका हुआ है. लोग कहते हैं कि यह झुकाव भी किसी दिव्य शक्ति का संकेत है, क्योंकि इतने पानी, बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं के बाद भी मंदिर गिरा नहीं.

कब हो पाते हैं शिवलिंग के दर्शन

इसके अलावा, मंदिर का शिवलिंग पूरे साल पानी में डूबा रहता है. सिर्फ तभी दर्शन मिलते हैं जब गंगा का जलस्तर बहुत कम हो जाता है.

यह भी पढ़ें

भक्त मानते हैं कि पानी में डूबा शिवलिंग भगवान शिव की दिव्य शक्ति का प्रतीक है और यहां प्रार्थना करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें