Advertisement

पूर्णिमा श्राद्ध क्यों है जरूरी? किन उपायों को करने से मिलेगी पितरों की आत्मा को शांति? जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और जरूरी नियम

इस दिन श्राद्ध कर्म करने से पितरों की आत्मा को शान्ति मिलती है और वे अपने वंशजों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं. यह श्राद्ध पितृ पक्ष की शुरुआत से पहले एक महत्वपूर्ण धार्मिक कृत्य है.

Author
06 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:47 PM )
पूर्णिमा श्राद्ध क्यों है जरूरी? किन उपायों को करने से मिलेगी पितरों की आत्मा को शांति? जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और जरूरी नियम
Purnima Shradh

भाद्रपद के शुक्ल पक्ष का पूर्णिमा श्राद्ध रविवार को है. यह श्राद्ध पितृ पक्ष से ठीक एक दिन पहले पड़ता है. इस दिन उन सभी पूर्वजों का श्राद्ध किया जाता है जिनकी मृत्यु पूर्णिमा तिथि को हुई हो. दृक पंचांग के अनुसार, इस दिन सूर्य सिंह राशि में रहेगा और चंद्रमा कुम्भ राशि में रहेगा. वहीं, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 44 मिनट तक रहेगा.

पूर्णिमा श्राद्ध करना क्यों है जरूरी?

पूर्णिमा श्राद्ध को पार्वण श्राद्ध के नाम से भी जाना जाता है. यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जाता है जिनका देहान्त पूर्णिमा तिथि को हुआ हो. मान्यता है कि इस दिन श्राद्ध कर्म करने से पितरों की आत्मा को शान्ति मिलती है और वे अपने वंशजों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं. यह श्राद्ध पितृ पक्ष की शुरुआत से पहले एक महत्वपूर्ण धार्मिक कृत्य है. विद्वानों के अनुसार, श्राद्ध के सभी अनुष्ठान अपराह्न काल यानी दोपहर 12 बजे के बाद से मध्य रात्रि रात 12 बजे के पहले ही पूरे कर लेने चाहिए. इसके अलावा अनुष्ठान के अन्त में तर्पण करना अनिवार्य है, जो पितरों को तृप्त करने का महत्वपूर्ण हिस्सा है.

पूर्णिमा श्राद्ध को कैसे करें?

श्राद्ध कर्म में पितरों के नाम से दान, तर्पण, और ब्राह्मण भोज कराया जाता है और उन्हें दान-दक्षिणा दी जाती है. यह माना जाता है कि ब्राह्मणों को भोजन कराने से वह सीधे पूर्वजों तक पहुँचता है. इसके बाद शुभ मुहूर्त में पवित्र नदी या घर पर तर्पण किया जाता है. इस दिन सात्त्विक भोजन और दान का विशेष महत्व है.

पूर्णिमा श्राद्ध क्यों किया जाता है?

यह भी पढ़ें

श्राद्ध का एक महत्वपूर्ण भाग कौए, यम के दूत, गाय और कुत्ते को भी भोजन कराना है, क्योंकि इन्हें पूर्वजों का प्रतिनिधि माना जाता है. यह धार्मिक अनुष्ठान न केवल पितरों के प्रति श्रद्धा प्रकट करने का अवसर है, बल्कि यह परिवार की सुख-शान्ति और समृद्धि के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें