मनुष्य क्यों बना भगवान कुबेर का वाहन? जानें पौराणिक कथा और धन प्राप्ति के उपाय
हिंदू धर्म में हर देवी-देवता का वाहन कोई न कोई जानवर ही है लेकिन क्या आप जानते हैं कुबेर जी एक ऐसे देवता हैं जिनका वाहन कोई जानवर नहीं बल्कि मनुष्य है. लेकिन ऐसा क्यों है? भगवान कुबेर का वाहन मनुष्य किसका प्रतीक है? कुबेर जी को खुश करने के लिए किन उपायों को कर सकते हैं?
Follow Us:
आपने अक्सर देखा होगा कि हिंदू धर्म में हर देवी-देवता का वाहन कोई न कोई पशु-पक्षी ही होता है, जैसे कि मां दुर्गा का वाहन शेर, भगवान शिव का वाहन नंदी, विष्णु जी का वाहन, मां सरस्वती का वाहन हंस. ऐसे में हर देवी-देवता का वाहन कोई न कोई जानवर ही है लेकिन क्या आप जानते हैं कुबेर जी एक ऐसे देवता हैं जिनका वाहन कोई जानवर नहीं बल्कि मनुष्य है. लेकिन ऐसा क्यों है? आइए इसे एक पौराणिक कथा से समझते हैं.
सनातन धर्म में भगवान कुबेर को धन के देवता के रूप में जाना जाता है. लोग धन, सुख-समृद्धि के लिए इनकी पूजा-अर्चना करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुबेर जी का वाहन मनुष्य होने के पीछे एक पौराणिक मान्यता छिपी है जिसमें उनके बारे में जानने को मिलता है…
भगवान कुबेर का वाहन मनुष्य क्यों है?
पौराणिक मान्यताओं के आधार पर जब कुबेर जी को शिवजी के धन और खजाने का अधिपति बनाया गया तब सभी देवी-देवताओं को उनकी शक्ति के आधार पर वाहन मिले. भगवान विष्णु को मिला गरुड़, कार्तिकेय को मिला मोर, ब्रह्मा जी को मिला हंस. लेकिन जब बारी आई कुबेर जी की तो सभी देवी-देवता सोच में पड़ गए कि धन को किससे जोड़ा जाता है. सबने अपने-अपने विचार सामने रखे. लेकिन कोई हल नहीं निकला. फिर ब्रह्मा जी ने कहा कि धन का सबसे ज्यादा संबंध मनुष्य से है. इसलिए कुबेर जी का वाहन मनुष्य ही होना चाहिए. तो इस तरह भगवान कुबेर का वाहन मनुष्य को रखा गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि
भगवान कुबेर का वाहन मनुष्य किसका प्रतीक है?
कुबेर का वाहन मानवता की सेवा को दर्शाता है. ये दिखाता है कि धन का उपयोग मनुष्य के ही हाथों में है. और इसका सही उपयोग बहुत जरूरी है. इसका उपयोग धर्म, समाज के कल्याण और दूसरों की सेवा के रूप में होना चाहिए. धन होना तभी अच्छा है जब इसका सही उपयोग किया जा सके. लेकिन वर्तमान में पैसा मनुष्य के अंदर से इंसानियत ही खत्म कर रहा है. कुछ लोग पैसे के बढ़ने से घमंडी हो जाते हैं जो बिल्कुल गलत है. इसके अलावा आपकी इस पर क्या राय है हमें कमेंट कर जरूर बताएं. लेकिन इससे पहले जान लीजिए कि कुबेर जी की कृपा कैसे प्राप्त करें…
यह भी पढ़ें
भगवान कुबेर की कृपा पाने के उपाय
अगर आपके जीवन में भी चल रही हैं परेशानियां तो धन के देवता कुबेर जी को खुश करने के लिए इन उपायों को जरूर करें. इससे आपके जीवन में स्थिरता तो आएगी ही साथ ही आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकता है.
- कुबेर यंत्र को अपने घर के मंदिर में रखकर पूजन जरूर करें.
- कुबेर जी को मिठाई और खीर-बताशे का भी भोग लगाएं.
- रोजाना "ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः" मंत्र का जाप जरूर करें.
- अपने पर्स में कुबेर यंत्र जरूर रखें.
- हमेशा अपने धन का कुछ हिस्सा किसी की सेवा में लगाएं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें