महाकुंभ से लौटते वक़्त क्या चीजें लाकर अमीरी और ख़ुशहाली पाई जा सकती है ?

महाकुँभ की तैयारियों के बीच प्रयागराज से धड़ से लेकर तन पर हज़ारों रुद्राक्ष की माला धारण किये रुद्राक्ष बाबा की भविष्यवाणी में हिंदू राष्ट्र बनने का अधूरा संकल्प क्या कहता है, आईये आपको बताते हैं। देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर

महाकुंभ से लौटते वक़्त क्या चीजें लाकर अमीरी और ख़ुशहाली पाई जा सकती है ?

आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का समापन, धर्म, कर्म और मोक्ष का केंद्र,  संकल्प और भविष्यवाणियों का गढ़, संगम नगरी प्रयागराज। इन दिनों पूरी दुनिया की ज़ुबान पर महाकुंभ की चर्चा। अब जब 12 साल बाद 13 अखाड़े, दंडी सन्यासी , नागा, अघोरी ,जगद्गुरु से लेकर महामंडलेश्वर और देश के 4 शंकराचार्य एक जगह, एक ही समय पर दिखेंगे, तो महाकुंभ की विराट पिक्चर अपने आप में कितनी भव्य होगी और इसी  विराट पिक्चर से भारत के आने वाले 9 सालों का भविष्य दिखाया है रुद्राक्ष वाले बाबा ने धड़ से लेकर तन पर हज़ारों रुद्राक्ष की माला धारण किये रुद्राक्ष बाबा की भविष्यवाणी में हिंदू राष्ट्र बनने का अधूरा संकल्प क्या कहता है, आईये आपको बताते है।

यह भी पढ़ें

एक बार फिर रुद्राक्ष बाबा प्रकट हुए हैं। एक बार फिर भक्तों को रुद्राक्ष बाबा के दर्शन हुए है। एक बार फिर रुद्राक्ष बाबा ने संकल्प लिया है। एक बार फिर रुद्राक्ष बाबा ने भविष्यवाणी की है। ये हैं। हरियाणा से आए आवाहन अखाड़े के संत गीतानंद महाराज, जो लोगों के बीच रुद्राक्ष बाबा के नाम से ज़्यादा परिचित हैं। जिस रुद्राक्ष में शिव का वास है, उसी रुद्राक्ष को गीतानंद महाराज अपने शीश पर धारण किये हुए है और वो भी एक दो नहीं, बल्कि हज़ारों रुद्राक्ष की मालाएँ रुद्राक्ष माला की शिवलिंगद रूपी इसी आकृति का वजन 45 किलो है। मतलब ये कि बाबा अपने सिर पर 45 किलो का वजन रखे हुए हैं। ऊपर से शरीर पर अनगिनत रुद्राक्ष की मालाएँ यही रुद्राक्ष बाबा घटों गंगा की रेती पर धूनी रमाकर साधना करते हैं..ना इनका अपना कोई परिवार है और ना ही कोई शुभचिंतक। अपना संपूर्ण जीवन मानव सेवा और राष्ट्र के नाम समर्पित किया। राष्ट्र हित में सालों से घूनी रमाकर साधना कर रहे हैं। संकल्प है, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना और मथुरा-काशी को मस्जिद मुक्त करना। इन्हीं संकल्पों को लेकर रुद्राक्ष बाबा ने 2031 तक का समय घोषित किया है। मतलब ये कि 2031 तक भारत की हिंदू राष्ट्र की पिक्चर में विवादित मस्जिद मुक्त मथुरा-काशी दिखेगी।दरअसल पिछली बार 2019 में रुद्राक्ष बाबा ने 12 वर्षों के लिए अपने सिर पर सवा लाख रुद्राक्ष धारण करने का संकल्प लिया है, जिसकी पूर्णाहुति 2031 में होगी। रुद्राक्ष बाबा के इसी संकल्प में लोगों को भविष्यवाणी नज़र आ रही है, माना यही जा रहा है कि योगी के आते ही 8 साल बाद हिंदू राष्ट्र भारत की गूंज विश्व पटल पर गूंजेगी  ऐसे में क्या ये कहना गलता है। योगी की एंट्री से पहले ‘रुद्राक्ष बाबा’ की प्रयागराज से की  वर्ल्ड टॉप भविष्यवाणी। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें