दिवाली पर माँ लक्ष्मी और गणेश जी की कौन सी मूर्ति खरीदना रहेगा सबसे बेहतर? पछताने से पहले जान लें नियम!

दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियाँ खरीदते समय कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान जरुर रखना चाहिए. क्योंकि मान्यता है कि गलत मुद्रा या प्रतीक वाली मूर्ति धन के बजाय दुर्भाग्य भी ला सकती है. ऐसे में आखिर कौन-सी मूर्तियाँ देती हैं समृद्धि का आशीर्वाद जानिए.

Author
14 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:06 PM )
दिवाली पर माँ लक्ष्मी और गणेश जी की कौन सी मूर्ति खरीदना रहेगा सबसे बेहतर? पछताने से पहले जान लें नियम!

दिवाली का त्योहार आते ही घर की साफ-सफाई और खरीदारी का कार्यक्रम तेजी से शुरू हो जाता है. क्योंकि मान्यता है कि जिस घर में साफ-सफाई और शांति होती है, वहाँ माँ लक्ष्मी निवास करती हैं. इसलिए हर कोई चाहता है कि उसके घर में भी माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे. इसलिए लोग दिवाली पर माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति जरूर खरीदकर लाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दौरान ये मूर्तियाँ खरीदते समय भी कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, ताकि घर में धन-धान्य की कमी न हो. तो चलिए विस्तार से जानते हैं…

दिवाली के लिए माँ लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें 

  • माँ लक्ष्मी की मूर्ति को खरीदते समय कुछ बातों का बहुत ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद व्यक्ति के सुखद और शांत जीवन के लिए बेहद जरूरी है. 
  • कभी भी माता लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति खरीदनी चाहिए जिसमें माँ लक्ष्मी बैठी हुई हों. क्योंकि खड़ी हुई देवी लक्ष्मी जाती हुई मुद्रा को दर्शाती हैं. इसलिए अगर धन का संचय करना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें. 
  • दिवाली पूजन के लिए माँ लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति लेकर आएँ जिसमें वो कमल के पुष्प पर विराजमान हों. ऐसी मूर्ति लाने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है. 
  • माँ लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति को कभी न लेकर आएँ जिसमें देवी उल्लू पर विराजमान हों. माँ लक्ष्मी की ऐसी प्रतिमा दुर्भाग्य का प्रतीक होती है.

दिवाली पूजन के लिए गणेश जी की कैसी मूर्ति को घर लाना चाहिए?

  • भगवान गणेश की मूर्ति खरीदते समय हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि इनकी सूंड बाईं ओर न मुड़ी हो. दाईं ओर मुड़ी सूंड हमेशा शुभ मानी जाती है. 
  • दिवाली के लिए भगवान गणेश की मूर्ति खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि देवी लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्तियाँ एक साथ न खड़ी हों. ऐसी मूर्ति अशुभ मानी जाती है. 
  • एक बात का और ध्यान रखें कि भगवान गणेश के हाथ में लड्डू जरूर होना चाहिए. भगवान गणेश के हाथ में मोदक का होना शुभता और सुख-शांति का प्रतीक है.

कांच या फिर मिट्टी, किस मूर्ति को चुनें?

यह भी पढ़ें

दिवाली के लिए माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की मिट्टी की मूर्ति को ही चुनना चाहिए क्योंकि ये प्राकृतिक तरीके से बनी होती हैं. साथ ही मूर्ति को हर साल बदलते रहना चाहिए. इससे नई ऊर्जा बनी रहती है. लेकिन अगर आप मूर्ति नहीं बदलना चाहते हैं तो मूर्ति को विधिवत साफ करके दोबारा पूजा-अर्चना कर मंदिर में रखें.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें