कब है शरद पूर्णिमा? किन 6 चीजों के दान से बदलेगी किस्मत! जानें स्नान का शुभ मुहूर्त

शरद पूर्णिमा 2025 का पर्व 6 अक्टूबर को मनाया जाएगा, इस दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से पूर्ण रूप में दिखाई देता है. इस दिन स्नान और दान का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन कुछ चीजों के दान से जीवन की कई मुश्किलें दूर हो सकती है.

Author
04 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:00 AM )
कब है शरद पूर्णिमा? किन 6 चीजों के दान से बदलेगी किस्मत! जानें स्नान का शुभ मुहूर्त

सनातन धर्म में शरद पूर्णिमा का खास महत्व है. क्योंकि शास्त्रों में चंद्रमा को ईश्वर का दर्जा दिया गया है और शरद पूर्णिमा के दौरान चंद्रमा की 16 कलाएं पूरी तरह खिली होती है. मान्यता है कि ये किरणें त्वचा रोग, मानसिक शांति और सुंदरता बढ़ाने के लिए कारगर होती है. इसके अलावा ये कोजागरी पूर्णिमा के नाम से भी जानी जाती है. ये समय दान और स्नान के नजरिए से भी खास माना जाता है. तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि इस दौरान किन चीजों का दान करना चाहिए? स्नान का शुभ मुहूर्त क्या है? किस दिन ये पूर्णिमा पड़ने वाली है? 

2025 में शरद पूर्णिमा कब है?

पंचांग के अनुसार, आश्विन माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 06 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर होगी और इसका समापन अगले दिन यानी 07 अक्टूबर को सुबह को 09 बजकर 16 मिनट पर होगा. इसलिए ज्योतिषीय दृष्टि से 06 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जायेगा. 

इस शुभ मुहूर्त पर करें स्नान

इस दिन स्नान का सबसे अच्छा मुहूर्त सूर्योदय से पहले और चंद्र उदय से ठीक पहले है. अगर संभव हो तो सुबह ही स्नान कर लें. लेकिन नहाने के पानी में गंगा जल, तुलसी का पत्ता और इत्र का पत्ता जरूर डालें. स्नान के बाद धुले हुए स्वच्छ वस्त्र ही धारण करें. 

यह भी पढ़ें

इन 6 चीजों के दान से बदलेगी किस्मत! 

  • शरद पूर्णिमा के दिन दूध दही का दान जरूर करना चाहिए इसके दान से स्वास्थ्य ठीक होता है और मानसिक शांति मिलती है.
  • इस दिन खीर या मिठाई का भी दान करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से बीमारियाँ दूर होती है.
  • चावल और सफेद अनाज का दान भी आर्थिक स्थिरता लेकर आता है.
  • सफेद वस्त्र का दान करना भी आपके लिए शुभ रहेगा. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा के साथ परिवार में शांति भी बनी रहती है.
  • फल या फिर नारियल का दान करना भी इस दौरान अच्छा रहता है. ऐसा करने से मानसिक शांति बनी रहती है.
  • तेल दान करना भी अच्छा रहता है. इससे जीवन में आ रही बाधाएँ दूर होती है.
  • ऊँ सोम सोमाय नम: के जाप से जीवन में आ रही कठिनाईयां दूर होंगी. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें