महालक्ष्मी व्रत के आखिरी दिन इस मुहूर्त पर करें पूजन, कौड़ी के इस उपाय से दूर होगी पैसे की किल्लत और बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
मां लक्ष्मी व्रत की शुरुआत 31 अगस्त को हुई थी और 14 सितंबर को इसका समापन है. इस दौरान भक्त मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं, व्रत रखते हैं, मां लक्ष्मी के नाम से दान करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इसके समापन के दौरान एक उपाय आपकी किस्मत बदल सकता है.
Follow Us:
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से शुरू हुआ मां लक्ष्मी का व्रत आज यानी आश्विन माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को समाप्त होने वाला है. इस बार मां लक्ष्मी व्रत की शुरुआत 31 अगस्त को हुई थी और 14 सितंबर को इसकी समाप्ति है. इस दौरान भक्त मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं, व्रत रखते हैं, मां लक्ष्मी के नाम से दान करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इसके समापन के दौरान एक उपाय आपकी किस्मत बदल सकता है. तो चलिए इस बार आखिरी व्रत के बारे में भी जानते हैं…
महालक्ष्मी के अंतिम व्रत का मुहूर्त
दृक पंचांग के अनुसार, इस बार आश्विन कृष्ण अष्टमी तिथि की शुरुआत 14 सितंबर रविवार को सुबह 5 बजकर 04 मिनट पर हो रही है और इसका समापन 15 सितंबर सोमवार को तड़के 3 बजकर 06 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार अंतिम महालक्ष्मी व्रत 14 सितंबर रविवार को ही रखा जाएगा.
कैसे करें व्रत का उद्यापन?
महालक्ष्मी व्रत का उद्यापन 16 दिन की पूजा के बाद बेहद जरूरी है. आज सुबह ही आप स्नान आदि से मुक्त हो जाएं और मां लक्ष्मी के नाम से भोग तैयार कर लें. इसके बाद मां लक्ष्मी की पूजा जरूर करें. उसके बाद मां लक्ष्मी का भोग लगाएं. इसके बाद जो 16 गांठों वाला धागा आपने अपने हाथ में बांधा था उसे भी अंत में मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें. इसके बाद प्रसाद के रूप में 16 सुहागिन महिलाओं को भोजन करवाएं और फिर मां लक्ष्मी की कथा पढ़ने के बाद आप अपनी इच्छा की पूर्ति के लिए कामना जरूर करें.
समापन के अंत में जरूर करें ये उपाय
यह भी पढ़ें
जब आप मां लक्ष्मी के व्रत का समापन करें तो ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का 108 बार जाप जरूर करें. इसके अलावा आप समापन के बाद रात में एक लाल कपड़े में कौड़ी, श्री यंत्र, कुबेर यंत्र और 7 चावल के दाने डालकर अपनी अलमारी की तिजोरी में रख दें. इससे आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी होती है और आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें