Advertisement

यूपी को तोड़ने की प्लानिंग करने वाली मायावती पर स्वामी रामभद्राचार्य का बड़ा खुलासा

राजनीतिक पिच पर योगी को क्लीन बोल्ड करने के लिए विपक्षीय ताक़तों ने अभी से हाथ-पांव मारने शुरु कर दिये हैं लेकिन इस बीच जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य सार्वजनिक मंच पर कुछ ऐसा बोल गये हैं , जिससे ना सिर्फ़ बसपा सुप्रीमो मायावती का खेल बिगड़ गया है, बल्कि बाबा जी की जीत की भविष्यवाणी पर भी मुहर लग गई है। जगत गुरु ने बिगाड़ा बहन जी का खेल ! बाबा से दो कदम दूर जीत की हैट्रिक ?

25 Mar, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
03:12 AM )
यूपी को तोड़ने की प्लानिंग करने वाली मायावती पर स्वामी रामभद्राचार्य का बड़ा खुलासा

भारतीय राजनीति का इतिहास रहा है, देश के ज़्यादातर प्रधानमंत्री यूपी से निकले नेहरू से लेकर शास्त्री जी हो, इंदिरा गांधी से लेकर चौधरी चरण सिंह जी हो। राज़ीव गांधी की बात करें, या फिर चंद्रशेखर से लेकर अटल जी। देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वड़ोदरा सीट छोड़कर वाराणसी को चुना। इस कारण कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है और अब जब बीते 8 सालों से योगी यूपी की सत्ता सँभाले हुए है, तो उस पर ग्रहण लगाने की कोशिशें अभी से हो रही हैं।  चुनाव 2027 में है, लेकिन मुख्यमंत्री बनने का सपना भैया जी से लेकर बहन जी अभी से देख रहे हैं। राजनीतिक पिच पर योगी को क्लीन बोल्ड करने के लिए विपक्षीय ताक़तों ने अभी से हाथ-पांव मारने शुरु कर दिये हैं लेकिन इस बीच जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य सार्वजनिक मंच पर कुछ ऐसा बोल गये हैं , जिससे ना सिर्फ़ बसपा सुप्रीमो मायावती का खेल बिगड़ गया है, बल्कि बाबा जी की जीत की भविष्यवाणी पर भी मुहर लग गई है। जगत गुरु ने बिगाड़ा बहन जी का खेल !  बाबा से दो कदम दूर जीत की हैट्रिक ?

यूपी में योगी मॉडल फ़िट है, दुनिया में योगी हिट हैं।  बीते 8 सालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरी दुनिया ने यूपी को बदलता देखाऔर इन्हीं 8 सालों के दम पर योगी ने कई रिकॉर्ड बनाए…जिसमें एक रिकॉर्ड एक लंबे समय तक यूपी का मुख्यमंत्री बने रहना है। मुलायम सिंह यादव तीन बार मुख्यमंत्री  बने, लेकिन 6 साल 274 दिनों तक सत्ता सँभाली, मायावती चार बार मुख्यमंत्री रही, लेकिन उनका कार्यकाल 7 साल 16 दिनों तक रहा। राजनीति के इन महारथियों को पछाड़ते हुए योगी बाबा दो बार मुख्यमंत्री बने और बीते 8 सालों से सत्ता में है।  ना ही भैया जी और ना ही बहन जी।कोई भी बाबा को सत्ता की गद्दी से हटा नहीं पाया। जिस कारण जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा योगी के मुख्यमंत्री बने रहने की भविष्यवाणी सत्यता की कसौटी पर है। योगी के पहली बार में मुख्यमंत्री बनने से पहले स्वामी रामभद्राचार्य ने उनके बैक टू बैक मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी कर डाली थी। इसी कड़ी में अब स्वामी रामभद्राचार्य ने मायावती पर बड़ी टिप्पणी की है। चित्रकूट में जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में आयोजित भारतीय न्याय संहिता 2023 गोष्ठी पर जगत गुरु ने अम्बेडकर और मायावती पर बड़ी टिप्पणी की। 


खुलकर वो ये बोले, मनु महाराज से लेकर ऋषियों तक की जो परंपरा रही है, वह न्याय परंपरा रही है। मनु को गाली देने वालों को क्या कहूं? बहन कहने में संकोच लग रहा है। मायावती ने मनु को गाली देने की शुरुआत की, लेकिन उनको मनुस्मृति के बारे में एक अक्षर का भी ज्ञान नहीं है।बाबा साहब अम्बेडकर अगर संस्कृत को ठीकठाक जानते, तो वो मनुस्मृति को जलाने का प्रयास न करते। उनको भी संस्कृत का ज्ञान नहीं था।मनु स्मृति में एक अक्षर भी राष्ट्र के विरोध में नहीं लिखा गया है। भगवान राम ने भी मनु को आधार बनाकर न्याय किया। यही नहीं उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की अवधारणा रामायण काल से रही है। भारतीय संविधान में 129 बार संशोधन हो चुके हैं, लेकिन न्याय व्यवस्था में अभी भी सुधार की आवश्यकता है। 

यह भी पढ़ें


मनु स्मृति को लेकर मायावती और भीमराव अंबेडकर पर जगत गुरु की इसी टिप्पणी से विवाद हो सकता है, लेकिन उनकी यही बातें कितनी सही है ? जगत गुरु की नज़रों में मनु स्मृति को लेकर मायावती नील बट्टा सन्नाटा है और ना ही उनका सियासी कमबैक नज़र आता है।मायावती यूपी के विकास के लिए यूपी को 4 हिस्सों में बाँटने की वकालत किया करती थी, जब की आज की तारीख़ में योगी बाबा एकता को ही यूपी की ताक़त बताते हैं। खुलकर कहते हैं, यूपी के यूनाइटेड रहने में ही उसकी ताकत, पहचान और सम्‍मान है।मायावती को लेकर जगत गुरु की टिप्पणी क्या यूपी की राजनीति पर असर डालेगी ?

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें