एलन मस्क का सीक्रेट बताने वाले स्वामी कैलाशानंद ने दिल्ली CM पर कही बड़ी बात
अब जब 45 दिनों तक चला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक ग्लोबल इवेंट महाकुंभ समाप्त हो चुका है…ऐसे में निरंजनी अखाड़ा के प्रमुख स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज हर किसी की ज़ुबान पर है… जिन्होंने महाकुंभ पर सवाल उठाए, उन्हें सनातन के लिए वायरस बताने वाले स्वामी कैलाशानंद गिरि ने अबकी बार ना सिर्फ़ एलन मस्क का सबसे बड़ा सीक्रेट उजागर किया है…बल्कि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लेकर यमुना पर सांकेतिक भविष्यवाणी भी की है…. देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर
Follow Us:
स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज। इस नाम का डंका समूचे महाकुंभ में बजा। जिस किसी ने आध्यात्म का रुख़ किया, उसने ख़ुद को स्वामी कैलाशानंद महाराज के आगे पाया ।जिनकी मन-तन की शुद्धि त्रिवेणी से हुई, उन्होंने स्वामी कैलाशानंद की शरण में आकर खुद को धन्य समझा। और अब जब 45 दिनों तक चला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक ग्लोबल इवेंट महाकुंभ समाप्त हो चुका है। ऐसे में निरंजनी अखाड़ा के प्रमुख स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज हर किसी की ज़ुबान पर है। जिन्होंने महाकुंभ पर सवाल उठाए, उन्हें सनातन के लिए वायरस बताने वाले स्वामी कैलाशानंद गिरि ने अबकी बार ना सिर्फ़ एलन मस्क का सबसे बड़ा सीक्रेट उजागर किया है।बल्कि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लेकर यमुना पर सांकेतिक भविष्यवाणी भी की है।
मसला देशहित से जुड़ा हो या फिर सनातन से जुड़ा विषय ।निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महाराज हर मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचारों पर उन्होंने चिंता जाहिर की थी..जिस जिस ने महाकुंभ पर सवाल उठाए थे, उनको उन्होंने सनातन के लिए वायरस बताया था। इस बार के महाकुंभ को अद्भुत करार देते हुए ये माना है कि इस बार लोगों की सोच में परिवर्तन हुआ है, जिसे हमने संगम तट पर महसूस किया। इसी कड़ी में स्वामी कैलाशानंद महाराज की ज़ुबान पर एलन मस्क का नाम कैसे आया, जिसके चलते मीडिया सुर्खियों में आ गये हैं।
महाकुंभ में स्वामी कैलाशानंद पूरे 45 दिनों तक रहे। ज़मीनी स्तर की हक़ीक़त से अच्छे से अवगत हैं। इन्हीं की शरण में एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल दिखी। इन्हीं के शिखर में अंबानी का पूरा परिवार नज़र आया। और इन्हीं की चौखट पर हर्षा रिहर्षा रिछारिया से लेकर तमाम वीवीआईपी हस्तियाँ नतमस्तक हुई। इसी कड़ी में एक और नाम है, जो ख़ुद को स्वामी कैलाशानंद महाराज के जरीये सनातन से जुड़ना चाह रहा था। दरअसल एक मीडिया कार्यक्रम में स्वामी कैलाशानंद महाराज को उस वक़्त एलन मस्क का नाम लेना पड़ा, जब उनसे लोगों में सनातन के प्रति आए बदलाव पर पूछा गया। ख़ुद सामने आकर स्वामी कैलाशानंद महाराज ने ये बताया कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क महाकुंभ आकर सनातन की गहराई को समझना चाहते थे। उन्होंने इस महाआयोजन में आने की इच्छा जताई थी।
मुझे टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क का संदेश मिला था। वे महाकुंभ आना चाहते हैं और मेरे शिविर में रुकना चाहते हैं।उन्हें स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन ने इसके बारे में बताया था।।स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ।
अब अगर आपके मन में ये सवाल है कि अमेरिका में बैठे एलन मस्क महाकुंभ आने की लिए बेतााब क्यों थे, तो इसका जवाब स्वामी कैलाशानंद महाराज ने गंगा-यमुना के महत्व को समझाते हुए दिया।
सबसे पवित्र जल तो यमुना नदी का है, और गंगाजल, जल नहीं साक्षात अमृत है।गंगा केवल मोक्ष प्रदान नहीं करती, बल्कि पहले ज्ञान, फिर भक्ति और अंत में वैराग्य प्रदान करती है. इसके बाद कहीं जाकर वह व्यक्ति मोक्ष का अधिकारी बनता है। कुंभ के माध्यम से पूरी दुनिया ने भारतीय संस्कृति को समझा और सनातन परंपरा से जुड़ने की इच्छा जताई। स्वामी कैलाशानंद महाराज
गंगा-यमुना पवित्रता से दुनिया अवगत है, लेकिन जहां बात इसकी शुद्धता पर आती है। उसमें राजधानी दिल्ली मार खा जाती है। अब जो कि दिल्ली को एक नई सरकार मिली है, महिला सीएम के तौर पर रेखा गुप्ता मिली है। ऐसे में यमुना की शुद्धता पहले जैसे हो जाए। इसको लेकर मुलाक़ात करने आई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को स्वामी कैलाशानंद महाराज ने आशीर्वाद तो दिया ही। इसके साथ ही यमुना की सफ़ाई के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाने की भी नसीहत दी। यमुना को लेकर कहा
"जिस प्रकार मां गंगा का जल अमृत के समान पवित्र माना जाता है, उसी प्रकार यमुना भी एक पवित्र नदी है, और इसे दिल्ली में आचमन योग्य बनाने के लिए अति शीघ्र प्रभावी कदम उठाने की बात कही है " स्वामी कैलाशानंद महाराज
रेखा गुप्ता को स्वामी कैलाशानंद महाराज का आशीर्वाद तो मिल गया है , लेकिन क्या उनके इसी आशीर्वाद से रेखा गुप्ता यमुना को आचमन योग्य बना पाएँगी ।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें