Advertisement

घर में पितरों की तस्वीरें लगानी चाहिए या नहीं? जानें सही दिशा और नियम

क्या पितरों की तस्वीर घर में लगाना अच्छा रहता है? अगर अच्छा रहता है तो किस दिशा में पितरों की तस्वीरें लगानी चाहिए? इतना ही नहीं पितरों की फोटो को लगाने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए? जानें...

09 Sep, 2025
( Updated: 08 Dec, 2025
11:19 AM )
घर में पितरों की तस्वीरें लगानी चाहिए या नहीं? जानें सही दिशा और नियम
Pitra Paksha Image

सनातन धर्म में पितृ पक्ष का खास महत्व होता है. मान्यता है कि इस दौरान पितृ अपने परिजनों से मिलने धरती पर आते हैं. इसलिए इस समय श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान का महत्व ज्यादा होता है. कई लोग इस दौरान अपने पितरों को खुश करने के लिए कई उपायों को करते हैं, कई तरह की वस्तुओं को दान करते हैं. यहां तक की घर में उनकी फोटो लगाकर पूजा तक करते हैं लेकिन अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पितरों की तस्वीर घर में लगाना अच्छा रहता है? अगर अच्छा रहता है तो किस दिशा में पितरों की तस्वीरें लगानी चाहिए? इतना ही नहीं पितरों की फोटो को लगाने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए? आइये इसके बारे में आपको भी बताते हैं…

क्या पितरों की फोटो घर में लगानी चाहिए?
हिन्दू धर्म में पितरों की तस्वीरों को घर में लगाना उनके प्रति श्रद्धा, सम्मान और स्मृति को जीवित रखने का महत्वपूर्ण तरीका माना जाता है. ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. पितृ दोष का दुष्प्रभाव कम होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. पितृ पक्ष के दौरान पितरों की तस्वीर के आगे नियमित रूप से दीपक जलाना चाहिए. इससे परिवार में शांति बनी रहेगी. लेकिन बता दें कि कभी-कभी तस्वीर लगाना परिवार की परंपराओं पर भी निर्भर करता है.

पितरों की तस्वीरें लगाने से पहले ध्यान रखें ये बातें
अगर आप भी पितरों की तस्वीरें लगाना चाहते हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है ताकि पितरों की तस्वीर का दुष्प्रभाव न पड़ सके. पूर्वजों की तस्वीरें कभी भी अपने बेडरूम में न लगाएं. घर के मंदिर से भी इन तस्वीरों को दूर रखें. किसी जीवित व्यक्ति के साथ भी इन फोटो को लगाने से बचना चाहिए. अगर आप तस्वीरें कहीं भी लगा देते हैं तो आपके घर में लड़ाई झगड़े का माहौल बन सकता है. इसके अलावा पितरों की फोटो के सामने शाम को दीया जरूर जलाना चाहिए.

किस दिशा में लगाएं पितरों की तस्वीरें?
घर में पितरों की तस्वीर का सही दिशा में होना बेहद जरूरी है. इसलिए जब भी आप पितरों की तस्वीरों को लगाएं तो दक्षिण दिशा में ही लगाएं क्योंकि यह दिशा यम देवता की मानी जाती है.
इसलिए हमेशा इस दिशा में ही पितरों की तस्वीरों को लगाना चाहिए.

पितरों की शांति के लिए करें ये उपाय

यह भी पढ़ें

पितृ पक्ष के दौरान श्राद्ध, तर्पण या पिंडदान जरूर करें.
पितरों के नाम से गरीबों में चप्पल, छाता और कपड़ों का दान जरूर करें.
इस दौरान तामसिक भोजन जैसे कि प्याज, लहसुन और मांस का सेवन करने से बचना चाहिए.
अपनी घर की छत पर पशु-पक्षियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था जरूर करें.
साथ ही किसी नए कार्य की शुरुआत करने से भी बचें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
अधिक
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें