गुप्तकाशी मंदिर के रहस्यों का खुलासा: संत ने बताए अद्भुत राज
गुप्तकाशी मंदिर की अपनी अलग एक कहानी है , यहां महादेव गुप्त हो गए थे , कहा जाता है की गुप्तकाशी का काशी की तरह ही महत्त्व है , प्राचीन विश्वनाथ मंदिर, अर्धनारेश्वर मंदिर और मणिकर्णिक कुंड है तो वही गंगा और यमुना के दो नदियों का संगम है, माना जाता है कि महाभारत की लड़ाई के बाद, पांडव भगवान शिव से मिलना चाहते थे और अपने आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते थे , लेकिन महादेव शिव से नहीं मिलना चाहते थे इसलिए महादेव गुप्त हो गए और तभी से इसका नाम गुप्त पड़ गया