अक्टूबर को होने जा रहा शनि का नक्षत्र परिवर्तन, किन 4 राशियों पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़? बता रहें ज्योतिषाचार्य डॉ. मयंक शर्मा
3 अक्टूबर को शनि का नक्षत्र परिवर्तन कुछ राशियों के जीवन में कठिनाइयाँ बढ़ा सकता है. ऐसे समय में धैर्य और विवेक बनाए रखना आवश्यक होगा. आईये ज्योतिषाचार्य मयंक शर्मा से जानते हैं किन राशियों के लिए ये नक्षत्र परिवर्तन समस्याएं खड़ी कर सकता है.
Follow Us:
सनातन धर्म में शनिदेव को न्याय के देवता के रूप में पूजा जाता है. मान्यता है कि शनिदेव व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. ऐसे में 3 अक्टूबर को शनि का नक्षत्र परिवर्तन होने जा रहा है. 4 राशियों के जातकों के लिए यह नक्षत्र परिवर्तन कठिनाइयां लेकर आएगा. आइए ज्योतिषाचार्य मयंक शर्मा से जानते हैं किन 4 राशियों पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़?..
3 अक्टूबर को शनि का नक्षत्र परिवर्तन होने जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस दिन शनिदेव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में वक्री चाल चलते हुए प्रवेश कर जाएंगे और करीब 20 जनवरी 2026 तक रहने वाले हैं. इस नक्षत्र में रहकर शनि किनकी मुश्किलें बढ़ाने वाले हैं…
शनि के नक्षत्र परिवर्तन का किन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव?
वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के लिए यह समय सावधानी बरतने वाला रहेगा. इस दौरान आपकी नौकरी या फिर बिजनेस में परेशानी आ सकती है. सहकर्मियों से मतभेद भी हो सकता है. साथ ही घर में अनबन होने के कारण मानसिक तनाव जैसी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं.
सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन कामकाज में रुकावटें लेकर आ सकता है. इस दौरान सिंह राशि के जातकों का गुस्सा बढ़ सकता है. कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारी के कारण मानसिक तनाव बढ़ सकता है. धैर्य से काम लें. कोई भी फैसला जल्दबाजी में न करें. वरना आपको नुकसान हो सकता है.
तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन कार्यक्षेत्र में परेशानी लेकर आएगा. इस कारण आपको ज्यादा मेहनत के बाद भी परिणाम कम देखने को मिलेंगे. स्वास्थ्य में परेशानी भी हो सकती है. इसलिए स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और शनि मंदिर जाकर शनिदेव को सरसों का तेल जरूर अर्पित करें.
यह भी पढ़ें
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन धन की हानि करा सकता है. इस दौरान आपको किसी भी चीज में निवेश बहुत सोच-समझकर करना है. किसी की कड़वी बातों को मन से न लगाएं बल्कि पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्यों पर कार्य करें. इस दौरान धन कमाने के चांस कम और खर्चे ज्यादा बढ़ेंगे. इसलिए घर में क्लेश की संभावना है. तो छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न दें.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें