धनतेरस से पहले घर में लगा लें ये 5 पौधे, धन से जुड़ी हर समस्या होगी दूर और बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा!
धनतेरस का त्यौहार हिंदू धर्म में बहुत मायने रखता है. इस दिन धन के देवी-देवता मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है. ज्योतिषों के अनुसार यह समय बेहद ही शुभ होता है. इस दौरान कुछ उपायों को करके, कुछ पौधों को लगाकर आप मां लक्ष्मी संग कुबेर की कृपा भी पा सकते हैं.
Follow Us:
धनतेरस का त्योहार हिंदू धर्म में बहुत मायने रखता है. इस दिन धन के देवता भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है. माना जाता है कि इस दिन इनकी पूजा करने से आर्थिक संकट मिटता है. ऐसे में अगर आप आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो धनतेरस से पहले कुछ ऐसे पौधों को जरुर लगाना चाहिए जो आपके जीवन को सुखी और समृद्ध बना सकें. तो चलिए जानते हैं आखिर कौन से हैं ये पौधे…
धनतेरस से पहले घर में जरूर लगाएं ये 5 पौधे
मनी प्लांट: मनी प्लांट को घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है. यह पौधा मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इसे घर में लगाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. मां लक्ष्मी और कुबेर देव की कृपा बनी रहती है. शुद्ध ऑक्सीजन से घर में खुशी का माहौल बना रहता है. घर में पवित्रता बनी रहती है.
आंवले का पौधा: आंवले का पौधा घर में लगाने से मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की कृपा भी बनी रहती है. इससे घर में आर्थिक उन्नति होती है. स्वास्थ्य अच्छा रहता है और घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है. इसके अलावा आंवले का पौधा दुर्भाग्य को भी दूर करता है. इसलिए धनतेरस से पहले इस पौधे को जरूर लगाएं.
पारिजात का पौधा: पारिजात का पौधा भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को बेहद ही प्रिय होता है. माना जाता है कि अगर इस पौधे को धनतेरस से पहले लगाया जाए तो मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. ऐसे में ये सौभाग्य, धन और घर में शांति बनाए रखने के लिए भी सही रहता है. इसे लगाने से मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति भी होती है. इस पौधे को उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना शुभ रहता है. रोजाना इसके पास घी का दीपक जलाना भी शुभ रहेगा.
अशोक का पौधा: अशोक का पौधा घर से क्लेश और अशांति मिटाने के लिए अच्छा होता है. यह वृक्ष मां सीता से जुड़ा है. इसे लगाने से मानसिक तनाव दूर होता है. नकारात्मक ऊर्जा और क्लेश से भी मुक्ति मिलती है. साथ ही यह पौधा घर में सुख-समृद्धि लेकर आता है. इसे घर की उत्तर दिशा में लगाना शुभ रहता है. लेकिन अगर आप इसे शुक्रवार या सोमवार को लगाते हैं तो भी अच्छा रहेगा.
यह भी पढ़ें
शमी का पौधा: शमी का पौधा घर में लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. महाभारत में अर्जुन ने अपना धनुष इसी वृक्ष में छिपाया था. इसे लगाने से धन संबंधी रुकावटें दूर होती हैं. बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति भी मिलती है. इसके अलावा यह पौधा राहु-केतु के दुष्प्रभावों को कम करने में भी कारगर है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें