Advertisement

तिरुपति की चौखट पर पवन कल्याण की रूसी बीवी को चुकानी पड़ी बड़ी कीमत !

रूसी ब्यूटी पवन कल्याण की पत्नी अन्ना कोनिडेला को जगन्नाथ पुरी धाम जाकर आख़िर क्यों अपना सिर मुंडवाना पड़ा. ईश्वर के आगे कौन सी क़ीमत उन्हें अपने केश दान करके चुकानी पड़ी.

19 Apr, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:13 AM )
तिरुपति की चौखट पर पवन कल्याण की रूसी बीवी को चुकानी पड़ी बड़ी कीमत !

महिलाओं के लिए उनके केश क्या मायने रखते हैं, इसका अंदाज़ा इसी से लगाइए छोटी सी उम्र में ही लड़कियों को उनके बालों की देखभाल करना सिखा दिया जाता है. लंबे और घने बाल आज भी एक मज़बूत सांस्कृतिक पहचान, आत्म सम्मान और अपने पन की भावना को बढ़ाती है. समाज में आज भी महिला की सुंदरता उसके बालों से आँकी जाती है, लेकिन तब क्या जब अपनी इस सुंदरता का दान आपको करना पड़े ? नाथों के नाथ प्रभु जगन्नाथ के दरबार में केश दान करने की प्रथा अबकी नहीं, बल्कि दशकों पुरानी है. इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आँधी के रूप में उभरने वाले  पवन कल्याण के घर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे देख पूरी दुनिया भौचक्की है. रूसी ब्यूटी पवन कल्याण की पत्नी अन्ना कोनिडेला को जगन्नाथ पुरी धाम जाकर आख़िर क्यों अपना सिर मुंडवाना पड़ा. ईश्वर के आगे कौन सी क़ीमत उन्हें अपने केश दान करके चुकानी पड़ी. 

आंध्र प्रदेश में भाजपा के लिए किंग मेकर बने पवन कल्याण आज की डेट में हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा हैं. तिरुपति लड्डू विवाद हो या फिर सनातन को तिरस्कृत करने वाली ताक़तें, जिस किसी ने सनातन पर ज़ुबानी प्रहार किया. पवन कल्याण ने चुन-चुन कर उनकी औक़ात दिखाई. सबसे दिलचस्प बात ये कि सनातन के प्रति जितनी गहरी आस्था पवन कल्याणी की है. आस्था की उसी गहराई से उनकी रूसी पत्नी अन्ना कोनिडेला  भी जुड़ी है, तभी तो विपदा के समय भक्त की एक पुकार पर प्रभु तिरुपति फ़ौरन चले आए और अब जब मन्नत पूर्ण हो चुकी है, तो केश दान करने से अन्ना कोनिडेला कहीं पीछे नहीं रही. दरअसल ये पूरा मामला, पवन कल्याण और अन्ना कोनिडेला  के बेटे से जुड़ा है. 

यह भी पढ़ें


8 अप्रैल के दिन सिंगापुर में एक समर कैंप में आग लगने के चलते पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर की जान ख़तरे में आ गई थी.  उनके हाथ-पाव जलने की ख़बर भी सामने आई थी. दुर्घटना स्थल पर फँसा बेटा सही सलामत घर लौट आए, इसके लिए माँ अन्ना कोनिडेला ने मन ही मन प्रभु जगन्नाथ से मन्नत माँगी, जिसके पूर्ण होने पर उन्होंने अपने केश दान किये. अब आप इसे प्रभु जगन्नाथ के प्रति अन्ना कोनिडेला की आस्था कहें या फिर प्रभु जगन्नाथ का चमत्कार बेटा सही सलामत घर लौटा जिसके बाद पवन कल्याण की बीवी जगन्नाथ पुरी धाम पहुँची और बाल मुंडवाते हुए देखी गई. तिरुपति मंदिर में अन्ना कोनिडेला  का मुंडन चारों तरफ़ चर्चा में हैं. उनके केश दान करने की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हैं हालाँकि ऐसा नहीं कि सिर्फ़ मन्नत पूरी हो जाने पर अन्ना कोनिडेला ने अपने केश दान किये बल्कि मंदिर के अनुष्ठान में हिस्सा लिया पूरे रिती-रिवाज के साथ बाल दान किये. मनौती पूरी होने के बाद नारियल फोड़कर पूजा अर्चना की अपने बेटे मार्क शंकर के नाम पर एक दिन के दोपहर के नाश्ते के लिए 17 लाख रुपये दिये. मंदिर ट्रस्ट को अलग से 10 लाख रुपये का दान दिया और तो और मंदिर में अन्नदान करने के बाद आम लोगों के साथ प्रसाद भी ग्रहण किया. कुल मिला कर देखा जाए, तो भगवान तिरुपति के प्रति पवन कल्याण की रूसी बीवी की यहीं आस्था ऐसे लोगों के लिए आईना है, जिनकी ज़ुबान सनातन के ख़िलाफ़ जहर उगलती है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें