एक बार फिर PM मोदी के 400 सीट पर श्री संत बेत्रा अशोका जी ने की बड़ी भविष्यवाणी
कर्नाटक और मध्यप्रदेश के चुनावी परिणामों में ऐसा प्रतीत हुआ था कि श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी गलत हुई है, लेकिन जब दोबारा सत्ता परिवर्तन हुआ, तो उनकी कही बातें पत्थर की लकीर साबित हुई। बहरहाल 400 सीटों को लेकर 2019 में की गई श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी क्या कहती है।
Follow Us:
क्या 4 ज़ून की तस्वीर अब बदलने जा रही है ? 55 से 98 हुई कांग्रेस अब क्या ज़ीरो हो जाएगी ? और क्या पीएम मोदी को 400 सीटें खटाखट मिल जाएँगी ? दरअसल सत्ता के गलियारे में इन्हीं सवालों के बीच राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी सत्यता की ओर बढ़ती जा रही है। 2019 में पीएम मोदी के लिए की गई 400 सीटों की भविष्यवाणी हक़ीक़त बनने जा रही है। चुनाव से ठीक पहले संसद से पीएम मोदी ने 400 सीटों की भविष्यवाणी की ना सिर्फ़ श्री संत बेत्रा अशोका जी बल्कि चुनाव बीच कई ज्योतिषाचार्यों ने 400 का आँकड़ा दिया लेकिन नतीजों ने इन आँकड़ों को फेल कर दिया। जिस कारण 400 सीटों की भविष्यवाणी पर ग्रहण लग गया लेकिन अब लगता है, ग्रहण के बादल छटने वाले हैं क्योंकि कांग्रेस के 98 सांसदों की सदस्या पर ख़तरा मंडरा रहा है।
आलम ये है कि किसी भी वक़्त ना सिर्फ़ 98 कांग्रेसी सांसदों की सदस्यता जा सकती है, बल्कि 135 साल पुरानी कांग्रेस भी बैन हो सकती है। क्या है ये पूरा मामला , पहले आप ये समझ लीजिये। चुनाव बीच खटाखट करने वाली कांग्रेस जनता के बीच अपनी गारंटी कार्ड योजना लेकर आई और इसी योजना के तहत ये वादा किया कि देश का जो गरीब, पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज है, उसे हर महीने उसके ख़ाते में 8500 रुपये जमा करेंगे। यानी की वोट के बदले पैसे देने का लालच घर घर गारंटी योजना का जमकर ढोल पीटा। गारंटी कार्ड में हर गरीब परिवार की महिला मुखिया को 1 लाख रुपए सालाना देने का वादा किया गया। जिस पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस को एडवायजरी नोटिस भी जारी किया, लेकिन राहुल एंड कंपनी ने अपना गारंटी कार्ड वापस नहीं लिया और इसी गारंटी कार्ड पर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के हस्ताक्षर भी हैं। बस फिर क्या था, इसी वादे के चलते लखनऊ में कुछ महिलाएँ पहली किश्त लेने कांग्रेस दफतर भी पहुँची, लेकिन ख़ाली हाथ लौटी और अब कांग्रेस के इसी धोखे के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता भारती सिंह ने अधिवक्ता ओ पी सिंह और शाश्वत आनंद की मदद से जनहित याचिका दाखिल की है।
इसी याचिका में कहा गया है कि वोटरों को हर महीने 8500 रुपये की पेशकश लालच था, जो कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 121(1)(A) का उल्लंघन करता है। ये पूरी तरह से भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध की श्रेणी में आता है, इसलिए कांग्रेस पर कार्रवाई करते हुए कांग्रेसी सांसदों की सदस्तया रद्द की जाए और पार्टी के राजनीतिक दल के रूप में मान्यता को भी निलम्बित की जाए। अब अगर कोर्ट की तरफ़ से कांग्रेस के ख़िलाफ़ इस तरह की कार्रवाई की जाती है, तो फिर देश में फिर से लोकसभा चुनाव होगा और अगर चुनाव होते हैं, तो क्या 400 सीटों की भविष्यवाणी सत्य हो सकती है क्योंकि कर्नाटक और मध्यप्रदेश के चुनावी परिणामों में ऐसा प्रतीत हुआ था कि श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी गलत हुई है, लेकिन जब दोबारा सत्ता परिवर्तन हुआ, तो उनकी कही बातें पत्थर की लकीर साबित हुई।बहरहाल 400 सीटों को लेकर 2019 में की गई श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी क्या कहती है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement