ना सिर्फ़ PM Modi, Thailand भी करेगा हिंदू देवी-देवताओं के साक्षात दर्शन
एक बार फिर दिवाली मनाई जाएगी। देवताओं के आने का स्वागत किया जाएगा। फिर से आतिशबाजी होगी। फिर से दीप प्रज्वलित किये जाएंगे।और फिर से रोशनी से गुलज़ार आसमान जगमगा उठेगा। देव दिवाली पर काशी टू थाइलैंड की कहानी क्या बयां करती है, देखिये इस पर हमारी ये ख़ास रिपोर्ट।