तरक्की पाने के लिए Neem Karoli Baba की बड़ी भविष्यवाणी
क़िस्मत बनाने वाले नीब करोली बाबा, संत रूपी परमात्मा के अवतार नीब करौली बाबा,निराशा में आशा की किरण नीब करौली बाबा ।देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर

Follow Us:
ख़ुद बताती है कि बाबा से मिलने के बाद उनमें हिन्दू धर्म को जानने की जिज्ञासा बढ़ गई और यहां आकर उनके अशांत मन को बहुत शांति मिली। इसी तरह बाबा के पास आशीर्वाद लेने स्टीव जॉब्स भी भारत आए, परन्तु तब तक बाबा शरीर त्याग चुके थे। वे दो दिन उनके आश्रम में रहे और मानते हैं उनके आशीर्वाद से उनकी तमाम मुश्कलें सुलझ गईं और उनको सफलता की बुलंदियों तक पहुंचा दिया।इसी तरह बाबा की भक्ति में सराबोर स्टीव जॉब्स ने भी बुरे दौर से गुजर रहे मार्क जुकरबर्ग को कैंचीधाम जाने की सलाह दी। इसका खुलासा मार्क जुकरबर्ग ने खुद PM मोदी जी के सामने किया था।इतना ही नहीं, कहते हैं, चौधरी चरण सिंह को तो बाबा ने बहुत पहले ही बता दिया था कि वे देश के PM बनेंगे।
यूँ तो हनुमान भक्त नीब करौली बाबा के कैंची धाम से जुड़ी कई चमत्कारिक किस्से हैं, लेकिन जातक के गोल्डन टाइम आने की भविष्यवाणी नींब करौली बाबा ने की है।दिव्य विभूती नींब करौली बाबा के कहे उपदेशों का अनुसरण आज भी उनके भक्त करते हैं। उनकी कही गई बातों को आज भी लोग कान लगाकर सुनते हैं।व्यक्ति की कामयाबी को लेकर,उसकी तरक्की को लेकर ,गोल्डन टाइम को लेकर , नींब करौली बाबा ने 3 बड़े संकेत दिये हैं।नीब करौली बाबा के अनुसार -
- वे लोग बड़े भाग्यवान होते हैं, जिनके सपने में पितृ दर्शन होते हैं, पितरों का स्वप्न में दिखने का मतलब साफ़ है कि आने वाला कष्ट कटा , आपका कोई रुका हुआ कार्य संपन्न होने की कगार पर है और अच्छे दिनों की शुरुआत होने वाली है ।
- सपने में पक्षी ख़ासकर गौरिया का दिखना अति शुभ है। नींब करौली बाबा कहे गये कि सपने में पक्षी का दिखना निजी जीवन और करियर में अनुकूल परिस्थितियाँ बनने का संकेत देता है, ऐसे लोग तरक़्क़ी के मोर्चे पर बड़ी उड़ान भरते हैं।
- जो कि संत परंपरा से भारत की पहचान रही है, इस कारण नींब करौली बाबा कह गये यदि स्वप्न में साधु-संतों के दर्शन हो जाए, तो समझ जाइये आपकी सोई हुई क़िस्मत जगने वाली है। मतलब आपका गोल्डन समय आने वाला है।
आज की भौतिक दुनिया में पैसा की चाह जातक से वो कार्य भी करा डालती है, जो वो करना नहीं चाहता ।अमीर बनने का ख़्वाब आज की डेट में हर किसी के मन में है।लेकिन वास्तविकता में असली धनवान कौन है, इसका राज भी नींब करौली बाबा ने उजागर किया था।उन्होंने ख़ुद ये बात बताई थी कि धनवान बनने का तरीक़ा क्या है।इसको लेकर उन्होंने तीन सिद्धांत दिये।
- पहला सिद्धांत कहता है, यदि किसी इंसान के पास धन की प्रचुरता है तो उसे धनवान मान लेना सही नहीं है। धनवान कहलाने के लिए आपको उस धन की सही उपयोगिता के बारे में पता होना जरूरी है। ऐसे धन और धनवान का कोई लाभ नहीं जो किसी जरूरतमंद के काम न आ सके।
- दूसरा सिद्धांत कहता है, अगर आप किसी जरूरतमंद के लिए अपने धन का कोष खाली करेंगे तो ईश्वर की महिमा उसे फिर से भर देगी। धन के जिस कोष को आप खाली करना नहीं जानते हैं, उसे भरना लगभग असंभव है। इकट्ठा हुआ धन सदैव किसी के पास नहीं टिकता है. वो एक न एक दिन चला ही जाता है।
- तीसरा सिद्धांत कहता है, भौतिक रूप से नजर आने वाली चीजें रत्न नहीं हैं। ये नश्वर हैं. मनुष्य देह की तरह एक दिन इनका भी नाश हो जाना है। लेकिन आपके कर्म, भाव, भक्ति और समाज में किए कल्याण हमेशा लोगों को याद रहेंगे. ऐसे कोष कभी खाली नहीं होते हैं. ऐसे लोग ही असल में धनवान होते हैं।
आज लाखों-करोड़ो लोगों की आस्था नींब करौली बाबा से जुड़ी है, दुनिया के कोने-कोने से लोग उनके निवास स्थान कैंची धाम जाते हैं।शारीरिक रूप से बाबा अपने भक्तों के बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी का एहसास सदैव रहता है और उनकी कही बातें कल्याण जीवन का रास्ता दिखाती है।