Advertisement

Navratri 2025: मां दुर्गा के नौ रूप किसके प्रतीक? इस क्रम से करें पूजन, देवी के इन रंगों से सजाएं अपना जीवन

नवरात्रि सिर्फ व्रत और पूजा का त्योहार नहीं है, बल्कि ये आत्मा, शक्ति और सकारात्मकता का उत्सव भी है. हर दिन की देवी और उसके गुणों के अनुसार रंग पहनकर हम न केवल देवी के आशीर्वाद को अपने जीवन में उतार सकते हैं, बल्कि अपने मन, शरीर और आत्मा में संतुलन, शक्ति और सौम्यता भी ला सकते हैं. इस नवरात्रि, देवी के नौ स्वरूपों और उनके प्रतीक रंगों को ध्यान में रखते हुए पूजा करें और अपने जीवन को आशीर्वाद, ऊर्जा और आध्यात्मिक उन्नति से भरपूर बनाएं.

Author
21 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:50 PM )
Navratri 2025: मां दुर्गा के नौ रूप किसके प्रतीक? इस क्रम से करें पूजन, देवी के इन रंगों से सजाएं अपना जीवन
Maa Durga

नवरात्रि सिर्फ व्रत और पूजा का पर्व नहीं है. यह आत्मा के रंगों को देवी के रूप में देखने और उन्हें अपने जीवन में उतारने का समय भी है. हर दिन एक देवी, हर देवी एक भाव, और हर भाव का एक रंग. यही है 'रंगों वाली नवरात्रि' की असली आत्मा. हालांकि देवी पुराण या धार्मिक ग्रंथों में इसका कोई उल्लेख नहीं मिलता, लेकिन जब प्रश्न आस्था का हो और मां के गुणों का हो, तो भक्त खुद को कैसे अलग रख पाएगा? तो आइए जानते हैं किस दिन किस देवी की पूजा होती है और उनके गुणों के अनुसार कौन‑सा रंग उनके लिए उपयुक्त होता है... 

नवरात्रि के पहले दिन किसकी पूजा करें?
नवरात्रि के पहले दिन नौ दुर्गे के प्रथम रूप देवी शैलपुत्री का पूजन होता है. देवी पर्वतराज हिमालय की पुत्री हैं, जो स्थिरता, शक्ति और नए आरंभ की प्रतीक हैं. इसलिए पीले रंग से शुरुआत होती है, ऐसा रंग जिससे जीवन में उत्साह, ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार होता है, ठीक वैसे जैसे सूरज की पहली किरण होती है.

नवरात्रि के दूसरे दिन किसकी पूजा करें?
द्वितीया को मां के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा जाती है. मां ब्रह्मचारिणी कठोर तप की देवी हैं. उनका जीवन संयम, साधना और अध्यात्म से जुड़ा है इसलिए हरा रंग उनकी पहचान है. ऐसा रंग जो शांति और आत्म-संयम का प्रतीक है.

नवरात्रि के तीसरे दिन किसकी पूजा करें?
तृतीया को मां चंद्रघंटा की आराधना होती है. उनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है और इसलिए उनको यह नाम मिला है. उनके दस हाथ हैं जिनमें शस्त्र होते हैं और उनका वाहन सिंह है. मां शांति, स्थिरता और जमीन से जुड़ी हैं, इसलिए ग्रे या स्लेटी रंग, जो संतुलन का माना जाता है, भक्तगण पहनने की कोशिश करते हैं. यह रंग संतुलन के साथ ही सौम्यता का भी प्रतिनिधित्व करता है, जो मां चंद्रघंटा के गुणों से मेल खाता है, जहां शक्ति भी है और शांति भी.

नवरात्रि के चौथे दिन किसकी पूजा करें?
चतुर्थी को मां कूष्मांडा पूजी जाती हैं. मां ब्रह्मांड की रचयिता और आदिशक्ति मानी जाती हैं. उनके गुणों से नारंगी रंग मेल खाता है, जो सृजन और शक्ति का रंग है. यह आत्मविश्वास, क्रिएटिविटी और ऊर्जावान जीवन का प्रतीक है.

नवरात्रि के पांचवें दिन किसकी पूजा करें?
नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा होती है. ममता निश्चल होती है, इसलिए इस दिन श्वेत रंग को तरजीह दी जाती है. यह रंग ममता और पवित्रता का है. देवी स्कंदमाता को ममता और करुणा की देवी माना जाता है. और सफेद रंग शांति, सरलता और निर्मलता का प्रतीक है.

नवरात्रि के छठे दिन किसकी पूजा करें?
षष्ठी मां कात्यायनी को समर्पित है. मां साहस और प्रेम का प्रतीक हैं. उन्होंने असुरों का वध किया था इसलिए साहस और प्रेम का रंग लाल उनके गुणों से मेल खाता है. मां असुरों का वध करने वाली शक्तिशाली देवी हैं. लाल रंग वीरता, प्रेम और शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है.

नवरात्रि के सातवें दिन किसकी पूजा करें?
सप्तमी को कालरात्रि का स्मरण और ध्यान किया जाता है. वह भयंकर अंधकार और भय का विनाश करने वाली देवी हैं, इसलिए उनके इन गुणों को परिलक्षित करता है नीला रंग, ऐसा रंग जो रहस्य के साथ सुरक्षा का भी पर्याय है. गहरा नीला रंग सुरक्षा, गहराई, और आंतरिक शक्ति को दर्शाता है.

नवरात्रि के आठवें दिन किसकी पूजा करें?
ॐ महागौर्यै नमः, अष्टमी को देवी के आठवें स्वरूप, मां महागौरी, की पूजा की जाती है. मां महागौरी सौम्यता और पवित्रता की देवी हैं. गुलाबी रंग कोमलता और कृपा को दर्शाता है. यह रंग करुणा, स्नेह और स्त्रीत्व का रंग है.

नवरात्रि के नौवें दिन किसकी पूजा करें?
नवमी, सिद्धि दायिनी, मां सिद्धिदात्री को समर्पित है. जैसा कि नाम से विदित होता है, मां का संबंध सिद्धि से है और सिद्धि ज्ञान से ही अर्जित की जा सकती है. मां का यह गुण बैंगनी रंग से मेल खाता है. बैंगनी रंग आध्यात्मिकता, वैभव और ज्ञान का प्रतीक है.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें