Advertisement

सनातन के सबसे अच्छे योद्धा हैं नागा साधु', लेखक अक्षत गुप्ता ने नागा साधुओं पर कही बड़ी बात

जैसे ग्रीस के योद्धा को स्पार्टन्स कहते है जो अपनी सैन्य शक्ति, अनुशासन और योद्धा चरित्र के लिए जाने जाते है, जापान के सबसे अच्छे योद्धा को समुराई कहते है, चीन के सबसे अच्छे योद्धा को टेराकोटा वॉरियर्स कहते है। वैसे ही भारत का योद्धा नागा सधुओं को माना गया है। ये कहना है लेखर अक्षत गुप्ता का। देखिए ये वीडियो

31 Jan, 2025
( Updated: 31 Jan, 2025
07:31 PM )
सनातन के सबसे अच्छे योद्धा हैं नागा साधु', लेखक अक्षत गुप्ता ने नागा साधुओं पर कही बड़ी बात
महाकुंभ चल रहा है। लोगों की आस्था और सनातन का प्यार भर-भर कर देखने को मिल रहा है। यहां उन्हें देखने का अवसर प्राप्त होता है जिनके दर्शन दुर्लभ हैं। वो हैं नागा साधु। जी हां, नागा साधुओं की यह भीड़ आपको पूरे साल में कभी नहीं देखने को मिलेगी, लेकिन बावजूद इसके कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इनके तप, तपस्या, और प्रण को ढोंग बता देते हैं। बीते दिन ही कांटा वाला बाबा को लेकर जो वीडियो वायरल हुई, वह सच्चे सनातनियों को अंदर तक झकझोर कर रख दी। उस लड़की जैसे कई ऐसे लोग महाकुंभ जैसे भव्य और दिव्य आयोजन को ढोंग और नागा साधुओं जैसे धर्म के योद्धाओं पर सवाल उठा देते हैं।क्या आप जानते हैं नागा साधु कौन हैं? नहीं न, तो मैं आपको बताती हूं। नागा साधु भारत के सच्चे योद्धा हैं, और जब जरूरत पड़ेगी, ये राष्ट्र और सनातन को बचाने के लिए सबसे आगे खड़े नजर आएंगे। जैसे ग्रीस के योद्धाओं को स्पार्टन्स कहते हैं जो अपनी सैन्य शक्ति, अनुशासन और योद्धा चरित्र के लिए जाने जाते हैं, जापान के सबसे अच्छे योद्धाओं को समुराई कहते हैं, चीन के सबसे अच्छे योद्धाओं को टेराकोटा वॉरियर्स कहते हैं। वैसे ही भारत का योद्धा नागा साधुओं को माना गया है। ये हम नहीं कह रहे हैं, ये कहना है एक जाने-माने लेखक अक्षत गुप्ता का। उन्होंने नागा साधुओं को लेकर और भी कई अनोखी बातें बताईं हैं, आप भी सुनिए।

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement