Advertisement

Maa Siddheshwari Temple: वाराणसी का चमत्कारी मंदिर, जहां परिसर में बना कुआं करता है जीवन-मृत्यु की भविष्यवाणी

वाराणसी में प्राचीन मां सिद्धेश्वरी का मंदिर मौजूद है, जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं. मंदिर को चंद्रकूप मंदिर और चंदेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. ये मंदिर विश्वनाथ गली के पास, सिद्धेश्वरी मोहल्ले में स्थित है. मंदिर को 100 साल से भी ज्यादा पुराना बताया जाता है. ये मंदिर मां दुर्गा के नौवें रूप, मां सिद्धिदात्री, को समर्पित है.

21 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
03:32 AM )
Maa Siddheshwari Temple: वाराणसी का चमत्कारी मंदिर, जहां परिसर में बना कुआं करता है जीवन-मृत्यु की भविष्यवाणी

काशी, जिसे भगवान शिव की नगरी कहा जाता है, वहां मंदिरों की कमी नहीं है. जितने मंदिर काशी में भगवान शिव के मिल जाएंगे, उतने ही मंदिर मां पार्वती के अलग-अलग रूपों में मिल जाएंगे. वाराणसी में एक ऐसा चमत्कारी मंदिर है, जहां मात्र कुएं में झांकने से पता चल सकता है कि मृत्यु कब होगी. दूर-दूर से भक्त इस कुएं में अपनी परछाई देखने के लिए आते हैं. 

मां दुर्गा के कौनसे रूप को समर्पित है ये मंदिर 

वाराणसी में प्राचीन मां सिद्धेश्वरी का मंदिर मौजूद है, जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं. मंदिर को चंद्रकूप मंदिर और चंदेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. ये मंदिर विश्वनाथ गली के पास, सिद्धेश्वरी मोहल्ले में स्थित है.  मंदिर को 100 साल से भी ज्यादा पुराना बताया जाता है. ये मंदिर मां दुर्गा के नौवें रूप, मां सिद्धिदात्री, को समर्पित है.  

माना जाता है कि मंदिर में विराजमान मां सिद्धियों की देवी हैं और उनकी प्रतिमा स्वयं प्रकट हुई थी. मंदिर के गर्भगृह में मां के साथ चांदी के शिवलिंग के रूप में भगवान सिद्धेश्वर महादेव विराजमान हैं. 

कुएं में झांकने से पता चल सकता है कि मृत्यु कब होगी

मंदिर में प्रवेश द्वार पर भगवान विष्णु और छोटे से परिसर में भगवान शिव का शिवलिंग भी विराजमान है. मंदिर बहुत प्राचीन है, जिसमें देखरेख के साथ बदलाव किए जा रहे हैं. इसी मंदिर के परिसर में चंद्रकूप है, जो बाकी कुओं से अलग है. माना जाता है कि मंदिर में सभी भक्तों को कुएं में झांक कर अपने प्रतिबिंब को देखना चाहिए. अगर कुएं में खुद का प्रतिबिंब दिखता है, तो ये संकेत हैं कि उम्र दीर्घायु होगी, लेकिन अगर प्रतिबिंब नहीं दिखता, तो ये माना जाता है कि आने वाले 6 महीनों में मृत्यु तय है. 

क्या है भक्तों का मानना?

भक्तों का ये भी मानना है कि प्रतिबिंब न दिखने पर रोजाना कुएं के पास आकर भगवान का नाम जप कर अपने प्रतिबिंब को देखना चाहिए, इससे मृत्यु का भय कम होता है.  भगवान चंदेश्वर भगवान शिव का ही रूप हैं, जो गर्भगृह में सिद्धेश्वरी के साथ विराजमान हैं.  

कुएं का निर्माण क्यों और क़िसने किया था?

कुएं को लेकर किंवदंतियां भी मौजूद हैं. कहा जाता है कि कुएं का निर्माण खुद चंद्र देवता ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया था.  उन्होंने भगवान शिव से कुएं को गुण प्रदान करने की प्रार्थना की थी.

किस दिन भगवान चंदेश्वर की पूजा करते हैं भक्त?

यह भी पढ़ें

सोमवार, पूर्णिमा और अमावस्या के दिन भक्त मंदिर में आकर इसी जल से भगवान चंदेश्वर की पूजा करते हैं और सभी दुखों और बीमारियों से मुक्ति पाने की प्रार्थना करते हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें