Advertisement

क्या गिरने वाली है तुर्की की सरकार ? बड़ी भविष्यवाणी

जो कि पाकिस्तान प्रेमी एर्दोगन के हाथों में तुर्की की सत्ता है, जिस कारण आज की डेट में भारत-तुर्की के बीच मधुर-मजबूत रिश्ते की उम्मीद ना के बराबर है..लेकिन तब क्या होगा , जब मुल्क में एर्दोगन की सरकार गिर जाएगी ? ये दावा नहीं, बल्कि भविष्यवाणी है लेकिन किसकी और क्या ऐसा मुमकिन है।

ख़ुद को इस्लामिक वर्ल्ड का ख़लीफ़ा साबित करने में लगा तुर्की , एक ऐसा देश जिसकी दुश्मनी और वो भी भारत के प्रति किसी से छिपी नहीं है। कश्मीर मसले पर तुर्की हमेशा से पाकिस्तान की ढाल बनकर खड़ा रहा। विश्व पटल पर भारत को गिराने की भरपूर कोशिश करता है। आतंकवाद मसले पर अपने जिगरी दोस्त पाकिस्तान की पैरवी करता है जो कि पाकिस्तान प्रेमी एर्दोगन के हाथों में तुर्की की सत्ता है, जिस कारण आज की डेट में भारत-तुर्की के बीच मधुर-मजबूत रिश्ते की उम्मीद ना के बराबर है..लेकिन तब क्या होगा, जब मुल्क में एर्दोगन  की सरकार गिर जाएगी ?  ये दावा नहीं, बल्कि भविष्यवाणी है लेकिन किसकी और क्या ऐसा मुमकिन है। 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद अमेरिका क्या पहुंचे, विश्व पटल पर मोदी-ट्रंप की LIVE तस्वीरें क्या दिखी भारत-अमेरिका के रिश्तों का एक नया अध्याय क्या लिखा गया। पीएम मोदी से पंगा लेने वाले तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगन सीधा पाकिस्तान पहुंच गये हालाँकि भागे-भागे पाकिस्तान पहुँचे राष्ट्रपति एर्दोगन को मुल्क में ग्रैंड वैल्कम मिला। स्वागत समारोह में शहबाज़ सरकार एर्दोगन के कदमों पर दिखी यूँ तो एर्दोगन की पाकिस्तान यात्रा कई मायनों में ख़ास है , लेकिन इस यात्रा का सबसे बड़ा उद्देश्य है पाक आर्मी को मज़बूत करना लेकिन तब क्या होगा, जब पाकिस्तान की यही ढाल ज़मीन में धँस जाएगी ऐसा इसलिए क्योंकि तुर्की की ज़मीन से तुर्की की रहने वाली एक महिला ज्योतिष ने तुर्की के सीनियर नेता की मौत और एर्दोगन की सरकार गिरने की भविष्यवाणी की है। 


हिलाल सराक नाम की महिला ज्योतिष ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि तुर्की के खलीफा राष्ट्रपति एर्दोगन की सरकार गिर जाएगी और पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की मृत्यु हो जाएगी। हिलाल सराक का ये कहना है “मुझे लगता है कि देवलेट बहसेली को अपने फेफड़ों की जांच करानी चाहिए।अगर मैं देश की सबसे अच्छी मेडिकल ज्योतिषी हूं, जो कि मैं हूं, तो देवलेट बेहसेली को बहुत गंभीर फेफड़ों की दिक्कत है और सांस लेने में तकलीफ हैं।”


तुर्की ज्योतिष हिलाल सराक का साफ़ कहना है कि नेता देवलेट बहसेली अगले चुनाव से पहले मर जाएंगे और साथ ही तुर्की की सरकार भी गिर जाएगी और समय से पहले देश में चुनाव कराने पड़ेंगे हालाँकि अपनी इसी भविष्यवाणी के चलते इस वक़्त वो मुसीबत में भी है। इस तरह की भविष्यवाणी करने के लिए एर्दोगन सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इन सबके बीच सवाल उठता है कि क्या एक ज्योतिष की भविष्यवाणी पर यक़ीन किया जा सकता है, वो भी तब जब वो ख़ुद के मुल्क की सरकार गिरने की भविष्यवाणी कर रही हों लेकिन अगर ऐसा होता है, तो क्या इससे दोनों मुल्क के रिश्तों पर जमी बर्फ़ पिघल पाएगी ?

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →