भारत गौरव ट्रेन कराएगी चार ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन, जानें पैकेज की पूरी डिटेल्स और कीमत
भारतीय रेलवे ने भारत गौरव एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू करने का ऐलान कर दिया है. जिसके जरिए अब श्रद्धालु चार ज्योतिर्लिंगों के साथ-साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन भी कर सकेंगे. लेकिन यह यात्रा कहां से शुरू होगी? ट्रेन में सुविधाएं क्या मिलेंगी? ट्रेन का किराया कितना है? सभी जानकारी जानने के लिए आगे पढ़िए…
Follow Us:
भारतीय रेलवे ने भारत गौरव एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू करने का ऐलान किया है. जो आपको सनातन धर्म के पवित्र ज्योतिर्लिंगों और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन कराएगी. यह 9 दिन की यात्रा आध्यात्मिक होने के साथ-साथ सांस्कृतिक अनुभव का भी अनोखा मिश्रण है. चलिए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं…
भक्ति और भारत की आधुनिक विरासत को एक साथ जोड़ने वाली यह ट्रेन आपको उज्जैन के महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, द्वारका के नागेश्वर और सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी. इसके अलावा आप गुजरात का द्वारकाधीश मंदिर और केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी इस यात्रा के दौरान देख सकेंगे.
यात्रा की शुरुआत कब और कहां से होगी?
इस यात्रा की शुरुआत 25 अक्टूबर को अमृतसर से होगी और रास्ते में जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली कैंट और रेवाड़ी से भी यात्री इस ट्रेन में चढ़ सकेंगे. खासकर यह पैकेज हरियाणा, दिल्ली और पंजाब वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक होगा.
ट्रेन में सुविधाएं और किराया कितना है?
बता दें कि ट्रेन में 762 सीटें हैं. अगर किराए की बात की जाए तो किराया 19,555 रुपये से लेकर 39,410 रुपये प्रति व्यक्ति है. पैकेज में श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था, सभी स्थलों की सैर और सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा. लेकिन स्मारकों की एंट्री फीस अलग से देनी होगी. बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अलावा चंडीगढ़ या दिल्ली के कार्यालयों से की जा सकती है.
किन बातों को ध्यान में रखें?
- इस यात्रा में जाने से पहले स्वास्थ्य की जांच जरूर करा लें.
- किसी भी तरह का फर्जी दस्तावेज अपने साथ न रखें.
- यात्रा के दौरान जरूरी सामान जैसे दवाइयां, सैनिटाइजर अपने साथ ही रखें.
- अपने साथ पूजन का सामान भी जरूर रख लें.
- आपातकाल के लिए आईआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर जरूर रख लें.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें