राहु कर रहा है परेशान, तो शांत करने के लिए करें ये सरल उपाय, रातों रात बदल सकती है आपकी सोई किस्मत
अर किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु गलत स्थिति में हो तो वो सही निर्णय लेने में असमर्थ हो जाता है. नशे, जुए जैसी लत में पड़ जाता है. व्यवहार में छल, कपट, विवाद, दूसरों के प्रति घृणा सब आम हो जाता है.
Follow Us:
राहु एक ऐसा ग्रह है जिसे ज्योतिष शास्त्र में छाया ग्रह माना जाता है. क्योंकि वास्तव में ये ग्रह अंतरिक्ष में उपस्थित चंद्रमा और सूर्य की गति से बनने वाला एक बिंदु होता है. लेकिन इसका प्रभाव व्यक्ति को राजा भी बना सकता है और राजा से रंक भी. किसी का दिमाग सकारात्मक ऊर्जा से भर सकता है और किसी को भ्रम की स्थिति में भी डाल सकता है. लेकिन ये सब निर्भर करता है कि आपकी कुंडली में राहु की स्थिति कैसी है. लेकिन ऐसे में क्या आपके भी मन ये सवाल उठ रहा है कि हम कैसे जानें कि हमारी कुंडली में राहु की स्थिति सही है या गलत? अगर गलत है तो किन उपायों से करें राहु की स्थिति को ठीक किया जा सकता है?
कुंडली में राहु की गलत स्थिति
कुंडली में राहु की गलत स्थिति होने पर व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में व्यक्ति सही निर्णय लेने में असमर्थ हो जाता है. नशे, जुए जैसी लत में पड़ जाता है. व्यक्ति के व्यवहार में छल, कपट, विवाद, दूसरों के प्रति घृणा सब आम हो जाता है. राहु का दुष्प्रभाव कई बार व्यक्ति को दुर्घटना, आर्थिक संकट, कोर्ट-कचहरी के मामले में फंसा देता है. इसलिए इस तरह के व्यक्ति समाज में ज्यादा देखने को मिलते हैं.
जीवन पर राहु का सकारात्मक प्रभाव
कुंडली में राहु का सही स्थिति में होना बेहद ज़रूरी है. अगर कुंडली में राहु सही स्थिति में हो तो व्यक्ति को रातों-रात राजा बना देता है. व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि, विदेश यात्रा, धन का लाभ सब कुछ आम हो जाता है. अगर आपकी कुंडली में राहु सही स्थिति में है तो चाहे आप किसी भी फील्ड में हों, राहु हर फील्ड में आपको सफलता दिलाता है. अगर आप व्यापार कर रहे हैं तो व्यापार में भी उपलब्धि दिलाता है. इसलिए अगर पाना चाहते हैं धन, नेम-फेम तो राहु को ठीक करने के लिए इन उपायों को ज़रूर आजमाएं.
यह भी पढ़ें
कुंडली में राहु की स्थिति को सही करने के उपाय
- ऊँ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: मंत्र का रोज़ाना 108 बार जाप करें.
- शनिवार के दिन काले तिल, उड़द की दाल, नीले या फिर काले कपड़ों के साथ सरसों का तेल ज़रूर दान करें.
- भगवान भैरव, देवी दुर्गा के साथ श्रीगणेश की आराधना भी ज़रूर करें.
- झूठ, छल, नशा और गलत संगति से बचें. क्योंकि इससे आपकी परेशानी और बढ़ सकती है.
- इसके अलावा भी शनिवार के दिन सरसों के तेल में अपनी परछाईं देखकर उसे दान करना भी शुभ होता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें