39 दिनों में ईरान-इजरायल की जंग कितने मुल्कों को निगल जाएगी ? स्वामी योगेश्वरानंद गिरी की भविष्यवाणी
इजरायल के निशाने पर ईरान के सैन्य ठिकाने और इज़रायल के रिहायशी इलाकों पर ईरान का मिसाइल हमला, आर-पार की यही जंग अब विश्व युद्ध का रूप लेती दिख रही है, जिसको संकेत स्वामी यो ने 1 हजार दिनों की तबाही की भविष्यवाणी में दी थी. लेकिन इसी जंग में जब भारत-पाकिस्तान के बीच खिंची गई युद्ध विराम रेखा मिटेगी, तब की पिक्चर कैसी होगी ? इसी पर स्वामी यो की भविष्यवाणी क्या कहती है?

पश्चिम एशिया एक बार फिर जंग की आग में जल रहा है. हालात इस कदर गंभीर हो चुके हैं कि अब यह टकराव सिर्फ दो देशों तक सीमित नहीं रह गया, बल्कि इसकी लपटें वैश्विक युद्ध का संकेत देने लगी हैं. एक तरफ इजरायल लगातार ईरान के सैन्य ठिकानों और परमाणु केंद्रों पर हमले कर रहा है, तो दूसरी ओर ईरान अपनी पूरी ताक़त झोंकते हुए इजरायल के शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है.
पिछले एक सप्ताह में यरुशलम, तेल अवीव और अन्य प्रमुख शहरों पर मिसाइलों की बारिश ने इजरायल को हिलाकर रख दिया है. सायरनों की गूंज के बीच बंकरों में छिपते नागरिकों की तस्वीरें दुनिया देख चुकी है. इस हमले में अब तक 24 इजरायली नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने ईरान के दर्जनों सैन्य अड्डों और खुफिया ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से ज़्यादा ईरानी मारे गए हैं। मारे गए लोगों में ईरान के खुफिया प्रमुख मोहम्मद काजमी और उनके डिप्टी भी शामिल हैं.
यह आर-पार की जंग अब विश्व युद्ध की आशंका को जन्म दे रही है. इस बीच, आध्यात्मिक जगत से एक और सनसनीखेज चेतावनी आई है. प्रसिद्ध संत स्वामी योगेश्वरानंद गिरी ने इस युद्ध को लेकर पहले ही एक भविष्यवाणी की थी, जिसमें उन्होंने “1000 दिनों की तबाही” का ज़िक्र किया था. उनका कहना है कि यह युद्ध केवल पश्चिम एशिया तक सीमित नहीं रहेगा – आने वाले समय में यह भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का भी कारण बन सकता है. स्वामी योगेश्वरानंद गिरी ने भविष्यवाणी में कहा है कि जिस दिन ईरान-इजरायल संघर्ष अपने चरम पर पहुंचेगा, उसी दिन भारत-पाकिस्तान के बीच की युद्धविराम रेखा मिट जाएगी. उनका दावा है कि इस विध्वंसकारी युति में अब केवल 39 दिन शेष हैं. इसके बाद विश्व मंच पर एक नई जंग की पटकथा लिखी जाएगी – जिसमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हो सकते हैं.
अब सवाल यह है कि क्या यह केवल एक आध्यात्मिक चेतावनी है या आने वाले समय की भयावह हकीकत?
क्या इज़रायल-ईरान संघर्ष सच में वैश्विक युद्ध में तब्दील होगा?
और अगर ऐसा हुआ, तो भारत-पाकिस्तान की भूमिका क्या होगी?
इन सवालों के जवाब और स्वामी योगेश्वरानंद गिरी की पूरी भविष्यवाणी नीचे दिए गए वीडियो पर देखें, दुनिया इस वक्त इसी चेतावनी को गंभीरता से सुन रही है.