Advertisement

सावरकुंडला में 25 लाख से सजे गणपति, बप्पा के दिव्य स्वरूप को देखने उमड़ी लाखों की भीड़

सद्भावना ग्रुप पिछले 20 वर्षों से गणेश उत्सव मना रहा है. लेकिन, पहली बार गणपति को 25 लाख रुपये के नोटों से सजाया गया. 15 साल पहले गणपति-लक्ष्मी की झांकी से शुरू हुआ यह आयोजन अब भव्य रूप ले चुका है. इस बार गणपति को 20, 50, 100, 200 और 500 रुपये के नोटों से सजाया गया.

05 Sep, 2025
( Updated: 08 Dec, 2025
10:04 AM )
सावरकुंडला में 25 लाख से सजे गणपति, बप्पा के दिव्य स्वरूप को देखने उमड़ी लाखों की भीड़
Ganesh Mahotsav

गुजरात के अमरेली जिले के सावरकुंडला में गणेश महोत्सव की अनूठी रौनक देखने को मिली. यहां सद्भावना ग्रुप द्वारा आयोजित गणपति उत्सव में भगवान गणेश को लखपति बनाया गया. गणपति बप्पा को 25 लाख रुपये के नोटों से सजाया गया, जिसे देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. यह अनोखी सजावट पूरे गुजरात में चर्चा का विषय बन गई है. 

20 सालों में पहली बार 25 लाख रुपये के नोटों से सजाया गया.

सद्भावना ग्रुप पिछले 20 वर्षों से गणेश उत्सव मना रहा है. लेकिन, पहली बार गणपति को 25 लाख रुपये के नोटों से सजाया गया. 15 साल पहले गणपति-लक्ष्मी की झांकी से शुरू हुआ यह आयोजन अब भव्य रूप ले चुका है. इस बार गणपति को 20, 50, 100, 200 और 500 रुपये के नोटों से सजाया गया. गणपति के सिर पर नोटों का मुकुट, गले में हार, हाथों और चरणों में भी नोटों की सजावट की गई. चार-पांच दिनों की कड़ी मेहनत के बाद कारीगरों ने इस झांकी को आकर्षक बनाया.

एक महीने पहले से चल रही आयोजन की तैयारी

इस खास सजावट की तैयारी एक महीने पहले शुरू हो गई थी. आयोजक राजू नागरेचा ने इसे टीम वर्क और उषा मइया के आशीर्वाद का परिणाम बताया. उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश थी कि गणपति की झांकी अनोखी हो और भक्तों को प्रेरणा दे.” गणपति के लखपति रूप को देख भक्तों ने शीश नवाया और प्रार्थना की कि जैसे गणपति लखपति बने, वैसे ही हर भक्त की समृद्धि हो.

क्या बप्पा का ये स्वरूप देश के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है?

इस आयोजन में स्थानीय विधायक महेश कसवाला भी शामिल हुए. उन्होंने गणपति-लक्ष्मी के दर्शन किए और भक्तों के लिए समृद्धि की कामना की. भक्तों का मानना है कि गणपति बप्पा का यह रूप न केवल आकर्षक है, बल्कि यह देश के उज्ज्वल भविष्य की आशा को भी दर्शाता है.

सावरकुंडला के गणेश उत्सव की है अलग धूम

सावरकुंडला का यह गणेश उत्सव पूरे गुजरात में अनोखा है. जहां देश-दुनिया में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं सावरकुंडला के इस आयोजन ने अपनी अलग पहचान बनाई. भक्तों की प्रार्थना है कि गणपति भगवान का आशीर्वाद बना रहे और हर भारतीय समृद्ध बने.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें