नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की कृपा से बदलेगी इन 5 राशि वालों की किस्मत, शुरु होगा गोल्डन टाईम
Navratri 2025: नवरात्रि का यह शुभ समय मां दुर्गा की कृपा पाने और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का उत्तम अवसर है. कुछ राशियों पर माता रानी का विशेष आशीर्वाद है, उनके लिए यह नवरात्रि का ये समय सफलता, समृद्धि और खुशहाली लेकर आएगा. जानिएं किन राशियों पर होगी मां की विशेष कृपा.
Follow Us:
आज से मां दुर्गा के नौ दिन यानी नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में माता रानी हाथी पर सवार होकर पृथ्वी लोक की तरफ प्रस्थान कर चुकी हैं. मां का आना, वो भी हाथी पर सवार होकर, 5 राशियों के लिए वरदान साबित हो सकता है. इन 5 राशियों की किस्मत में बड़ा बदलाव हो सकता है. इस दौरान ये जातक अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए भी कुछ उपायों को करके मां को प्रसन्न कर सकते हैं. लेकिन उससे पहले नवरात्रि में बनने वाले शुभ योग के बारे में जान लेते हैं...
नवरात्रि में बन रहे दुर्लभ संयोग
ज्योतिषियों के मुताबिक, इस बार शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं, जो किसी संयोग से कम नहीं है. ऐसे में ब्रह्म योग, शुक्ल योग और महालक्ष्मी योग का निर्माण हो रहा है, जो कुछ राशियों के लिए करियर, आर्थिक स्थिति, और जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा. जैसे कि…
वृषभ राशि: नवरात्रि के नौ दिन वृषभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाले हैं. इनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. इस दौरान आपको करियर में भी नए अवसर मिल सकते हैं. मां दुर्गा की कृपा के कारण आपके घर-परिवार में भी शांति बनी रहेगी. इस दौरान अगर आप नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो शुरू कर सकते हैं. इस दौरान आप मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा पूरे विधि-विधान से करें. अगर संभव हो, तो नौ दिनों का उपवास रखने के साथ अंत में 9 कन्याओं को भोजन जरूर कराएं.
कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए नवरात्रि बहुत शुभ रहने वाली है. इस राशि पर नवरात्रि के दौरान मां की विशेष कृपा बरसने वाली है. इस समय इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए बहुत अच्छा समय रहने वाला है. इस दौरान इन्हें अचानक धन लाभ हो सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. पुराना रुका हुआ धन भी इस नवरात्रि के दौरान वापस आ सकता है. लेकिन आपको नवरात्रि के समय रोजाना किसी गरीब को सुबह-शाम का भोजन कराना होगा. साथ ही रोजाना श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ करना होगा. इस पाठ को करने से पहले अपने कपड़े और मन को साफ रखें.
तुला राशि: तुला राशि वालों का नवरात्रि से गोल्डन टाइम शुरू हो रहा है. क्योंकि मंगल और चंद्रमा की युति से महालक्ष्मी योग बन रहा है, जो धन, समृद्धि और सुख-शांति की दृष्टि से बेहद खास है. इस बार की नवरात्रि घर, वाहन, और नई कंपनी खड़ी करने के लिए बेहद शुभ है. इस दौरान आपकी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं, लेकिन आपको नवरात्रि में विशेष रूप से मां कालरात्रि की पूजा करनी होगी. इससे आपके रुके हुए कार्य सफल होंगे और जीवन में चल रही परेशानियां भी कम होंगी.
वृश्चिक राशि: यह नवरात्रि आपकी आध्यात्मिक, मानसिक और आर्थिक उन्नति के लिए अच्छी रहने वाली है. इस दौरान आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी और करियर में भी सफलता मिलेगी. लेकिन इस दौरान आप मां शैलपुत्री और मां सिद्धिदात्री की पूजा जरूर करें. इससे आपके स्वास्थ्य, धन और रिश्तों में भी स्थिरता आएगी. इसके अलावा इस दौरान आप दुर्गा सप्तशती का पाठ भी जरूर करें.
यह भी पढ़ें
मकर राशि: मकर राशि वालों के लिए नवरात्रि के नौ दिन बेहद शुभ साबित हो सकते हैं. आध्यात्मिक उन्नति और आर्थिक स्थिरता की दृष्टि से यह नवरात्रि बेहद शुभ रहने वाली है. इस दौरान आपकी कोई पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है. लेकिन आपको मां को प्रसन्न करने के लिए छोटे बच्चों को नए कपड़े दिलाने होंगे और मां कालरात्रि के साथ मां कुष्मांडा की पूजा भी करनी होगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें