Advertisement

धनतेरस 2025: इन 6 चीजों को भूलकर भी न खरीदें, वरना मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज

धनतेरस, कार्तिक माह की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाने वाला शुभ पर्व, धन और समृद्धि का प्रतीक है. इस दिन माता लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है, जिससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. लेकिन इस दौरान 6 चीजें ऐसी है जिन्हें भूकर भी नहीं खरीदना चाहिए. क्योंकि इन चीजों के खरीदने से आपके घर में दरीद्रता का वास हो सकता है.

13 Oct, 2025
( Updated: 13 Oct, 2025
07:11 PM )
धनतेरस 2025: इन 6 चीजों को भूलकर भी न खरीदें, वरना मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज

धनतेरस का त्योहार बेहद खास और शुभ होता है. यह त्योहार कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह पर्व 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि इस दिन कुछ चीजों को खरीदने से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती है, वहीं कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें इस दौरान खरीदने से बचना चाहिए. क्योंकि इन वस्तुओं को घर लाने से दरिद्रता और दुर्भाग्य का वास हो सकता है. चलिए विस्तार से जानते हैं इन वस्तुओं के बारे में…

धनतेरस के दिन भूलकर भी न खरीदें ये 6 वस्तुएं…

काले रंग की वस्तुएं

धनतेरस पर काले रंग की वस्तुएं भूलकर भी नहीं खरीदनी चाहिए. क्योंकि काला रंग हिंदू मान्यताओं के अनुसार अशुभ माना जाता है. धनतेरस जैसे शुभ अवसरों पर इसे घर लाने से सकारात्मक ऊर्जा बाधित होती है, जिससे घर में पारिवारिक कलह, धन की हानि और अशांति बढ़ती है. इसलिए धनतेरस पर काले रंग की वस्तुएं खरीदने से बचें.

लोहे या स्टील से बनी वस्तुएं

धनतेरस पर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लोहे या स्टील की वस्तुओं को खरीदने से बचना चाहिए. क्योंकि माना जाता है कि लोहा शनि देव का कारक होता है, जो कठोरता, देरी और कष्ट का प्रतीक है. ऐसे में धनतेरस के दिन इसे घर लाने से घर की सकारात्मक ऊर्जा, आर्थिक स्थिति और सुख-शांति पर बुरा प्रभाव पड़ता है. अगर बहुत जरूरी हो तो एक दिन पहले ही ला सकते हैं.

प्लास्टिक की वस्तुएं 

प्लास्टिक को ज्योतिष शास्त्र में नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है, क्योंकि यह प्राकृतिक तरीके से नहीं, बल्कि कई बेकार पदार्थों से बनाया जाता है. धनतेरस पर प्रकृति से जुड़ी चीजों को घर लाना ही अच्छा रहता है. इसके बजाय आप मिट्टी या धातु से बना सामान ले सकते हैं.

चमड़े से बनी वस्तुएं 

ध्यान रखें कि चमड़े से बनी चीजें भी इस शुभ अवसर पर न लाएं. यह माता लक्ष्मी की कृपा को बाधित करता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा लाता है. इसे घर लाने से पारिवारिक कलह और अशांति की समस्या बढ़ सकती है.

कांटेदार पौधे 

कांटेदार पौधे नकारात्मक ऊर्जा और संघर्ष का प्रतीक होते हैं. धनतेरस पर सकारात्मकता और समृद्धि लाने वाले पौधे भूलकर भी न लाएं. इनकी जगह मनी प्लांट, शमी का पौधा, तुलसी का पौधा और आंवले का पौधा लाना बेहद शुभ रहेगा.

कांच या शीशे का सामान लाने से बचें

कांच को राहु ग्रह से जोड़ा जाता है, जो भ्रम, अस्थिरता और धोखे का प्रतीक है. धनतेरस पर स्थिरता और समृद्धि चाहिए तो भूलकर भी कांच का सामान न लाएं. इससे आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

यह भी पढ़ें

Disclaimer: इस जानकारी की पुष्टि NMF NEWS नहीं करता है. यह जानकारी अलग-अलग माध्यमों से लेकर आप तक पहुंचाई गई है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें