खराब स्वास्थ्य में भी प्रेमानंद महाराज ने बढ़ाया भक्तों का हौसला, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग और ईश्वर से की प्रार्थना
पिछले कुछ दिनों से प्रेमानंद महाराज की तबीयत ठीक नहीं चल रही है, जिसकी वजह से सुबह होने वाली पैदल यात्रा को भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. लाखों भक्त उनके जल्द ही स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. लेकिन महाराज जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें महाराज जी की आंखे लाल और मुह सूजा हुआ दिखाई दे रहा है. पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें…
Follow Us:
आज के समय में प्रेमानंद जी महाराज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. देश-विदेशों से लोग महाराज जी के दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही है, जिसकी वजह से सुबह होने वाली पैदल यात्रा को भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. लाखों भक्त उनके जल्द ही स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. लेकिन महाराज जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर महाराज जी के चाहने वाले इमोशनल हो रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
खराब स्वास्थ्य में भी भक्तों को दिखा रहे सही राह
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रेमानंद महाराज की हालत ठीक नहीं है लेकिन फिर भी महाराज जी भक्तों से कहते नजर आ रहे हैं कि ‘पूर्व नाम जप का अभ्यास आज भी हमें चैन नहीं लेने देता, एक बात याद रखना भगवान परिश्रम देखकर रिझता है, आलसी, सेवा चोर से नहीं. एक बार मईया यशोदा ने लाला को देखा कि बड़ी उद्दंडता कर रहा है, माखन पूरे आंगन में फैला रहा है, डांटा तो डर भी गया. अब डरने से कहीं भाग न जाए तो उखल में बांधने के लिए इतना दौड़ी कि लाला को पकड़ने के चक्कर में पसीना-पसीना हो गई. चोटी के फूल गिरने लगे. मईया जब बहुत श्रमित हो गई तो लालन पकड़ में आ गए.’
अथाह कष्ट, आंखें सूजीं, लाल चेहरा फिर भी भक्तों के बीच आए प्रेमानंद महाराज. उनकी ये जीवटता उन लोगों के लिए संदेश है जो आजकल जरा सी बात पर घबरा जाते हैं, थोड़ा माथा दर्द हुआ नहीं कि घबरा गए, दवाई खा ली...प्रेमानंद बाबा ने बताई कष्ट में भी सेवा भाव रखने की वजह.#premanandjimaharaj pic.twitter.com/GCeZZ77W5U
— Guddu Khetan (@guddu_khetan) October 8, 2025
वीडियो देख भक्तों ने किए तरह-तरह के कमेंट
वीडियो को देखकर भक्त इमोशनल नजर आए. एक यूजर ने लिखा ‘आपको ऐसे देखकर मन दुखी हो रहा है’. तो दूसरे यूजर ने लिखा ‘हे ईश्वर महाराज जी को जल्द ही स्वस्थ कर दो’. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा कि ‘इनका मुस्कुराता हुआ चेहरा आज बहुत मुरझाया हुआ है.’ तो वहीं चौथे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि ‘ऐसे महापुरुषों की जरूरत है पृथ्वी पर, भगवान रक्षा करो.’ ऐसे ही कई यूजर्स ने कमेंट किया और ईश्वर से प्रार्थना की.
महाराज जी के जीवन में हुआ राधा नाम के जाप से चमत्कार
दरअसल 2006 में जब महाराज जी के अचानक पेट में दर्द हुआ तब उन्हें पता चला कि उनकी दोनों किडनियां खराब हैं. उनका जीवन सीमित है. ऐसे में महाराज जी ने काशी में रहकर भगवान शिव की भक्ति को चालू रखा. इसके बाद वे वृंदावन में राधा रानी की भक्ति में लीन हो गए. ऐसे में उन्होंने अपनी एक किडनी का नाम राधा और दूसरी किडनी का नाम कृष्ण रखा और आज भी महाराज जी सब कुछ राधा रानी की कृपा मानकर ही स्वीकार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें