Advertisement

दोपहर में रात जैसा अंधेरा… 6 मिनट तक दिखेगा सदी का अद्भुत सूर्य ग्रहण

6 मिनट तक सूरज ग़ायब रहेगा, 6 मिनट तक दोपहर रात में तब्दील हो जाएगी. 6 मिनट तक अंधेरे से ढकी रहेगी दुनिया और 6 मिनट तक रहेगा सदी का सबसे लंबा पूर्ण सूर्य ग्रहण. इतिहास में पहली दफा आसमान में एक ऐसी खगोलीय घटना देखने को मिलेगी, जो आने वाले 100 वर्षों तक रिपीट नहीं होने वाली है. क्या पीएम मोदी की आँखों के सामने भी 6 मिनट तक अंधेरा रहेगा? क्या है ये पूरा मामला, आइए आपको बताते हैं.

19 Jul, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:02 AM )
दोपहर में रात जैसा अंधेरा… 6 मिनट तक दिखेगा सदी का अद्भुत सूर्य ग्रहण

6 मिनट तक सूरज ग़ायब रहेगा, 6 मिनट तक दोपहर रात में तब्दील हो जाएगी, 6 मिनट तक अंधेरे से ढकी रहेगी दुनिया और 6 मिनट तक रहेगा सदी का सबसे लंबा पूर्ण सूर्य ग्रहण. इतिहास में पहली दफा आसमान में एक ऐसी खगोलीय घटना देखने को मिलेगी, जो आने वाले 100 वर्षों तक रिपीट नहीं होने वाली है. क्या पीएम मोदी की आँखों के सामने भी 6 मिनट तक अंधेरा रहेगा? क्या है ये पूरा मामला, आइए आपको बताते हैं.

धर्म ग्रंथों में ग्रहण का साया कभी भी शुभ नहीं माना गया. हमेशा ग्रहण का प्रभाव देखा गया है. ग्रहण की वजह से तबाही मची है. ऐसे इसलिए क्योंकि ज्योतिष दुनिया में सूर्य पिता कहलाए गए और चंद्रमा माँ के समान मानी गईं. और जब-जब ग्रहण के साए में सूर्य और चंद्रमा आए. दुनिया ने कंपन महसूस की प्राकृतिक आपदाओं ने कोहराम मचाया और देखते ही देखते ग्रहण के साए में मानवजाति का नुक़सान हुआ. विज्ञान भले ही ग्रहण को एक खगोलीय घटना के चश्मे से देखे, लेकिन धर्म ग्रंथों से लेकर ज्योतिष विद्या में ग्रहण को अशुभता से जोड़ा गया है. इसी के चलते सूर्य ग्रहण से ठीक पहले आम जनमानस में ग्रहण के प्रभाव को लेकर सुगबुगाहट होनी शुरू हो जाती है. इस साल का आख़िरी सूर्यग्रहण पीएम मोदी के जन्मदिन के ठीक 4 दिन बाद लगेगा, यानी कि 21 सितंबर को, और यह एक आंशिक सूर्यग्रहण होगा जो भारत में दिखने वाला नहीं है. इस कारण इसका सूतक भी मान्य नहीं है. हालाँकि कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर लगने वाले इस सूर्यग्रहण का ज्योतिष पहलु देखा जाएगा. फिजी, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण भाग, अंटार्कटिका जैसे देशों में ग्रहण साफ़ दिखाई देगा, इसलिए वहाँ अप्रिय घटनाओं के होने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन इन दिनों जिस सूर्यग्रहण की चर्चा अत्यधिक है, वह इस सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण है, जिसकी अवधि 6 मिनट की बताई जा रही है. मतलब यह कि 6 मिनट तक 360 सेकेंड तक दिन के समय में दुनिया अंधेरे में डूबी रहेगी. लेकिन क्या भारत के साथ भी यही होने वाला है? यही जानने के लिए बने रहिए धर्म ज्ञान के साथ.

जो हजारों वर्षों से नहीं हुआ है, वो अब होने वाला है. चर्चा इस साल के सूर्यग्रहण की नहीं, बल्कि दो साल आगे यानी कि 2027 के सूर्यग्रहण की हो रही है. खुले आसमान में ऐतिहासिक खगोलीय घटना देखने को मिलेगी, जिसका गवाह चुनिंदा देश बनेंगे. 2 अगस्त का दिन और साल 2027, इसी दिन आसमान में चमकता सूर्य दुनिया की आंखों से कुछ समय के लिए ओझल हो जाएगा. बताया जा रहा है कि दुनिया करीब छह मिनट के लिए अंधेरे में डूब जाएगी. यह सैकड़ों वर्षों के इतिहास का सबसे लंबा सूर्यग्रहण होगा. अभी तक इतिहास का सबसे लंबा पूर्ण सूर्यग्रहण 743 ईसा पूर्व हुआ था, जब 7 मिनट 28 सेकंड के लिए अंधेरा छा गया था. एक्सपर्ट का कहना है कि 2027 के बाद इस तरह का सूर्यग्रहण शायद 2114 में होगा.

अब सवाल ये कि इस पूर्ण सूर्यग्रहण की छाया में दुनिया के कितने मुल्क होंगे… खगोलीय वैज्ञानिकों की मानें, तो पूर्ण सूर्यग्रहण सबसे पहले दक्षिणी स्पेन, जिब्राल्टर और मोरक्को में दिखाई देगा. इसके बाद अल्जीरिया, ट्यूनीशिया, लीबिया और मिस्र में सूर्यग्रहण तब होगा, जब वह आकाश में अपने उच्चतम बिंदु पर होगा. मिस्र के बाद सूर्यग्रहण लाल सागर को पार करते हुए सऊदी अरब, यमन और सोमालिया में अंधेरा करेगा. स्पेन के काडिज और मलागा शहरों में चार मिनट से ज़्यादा तक पूरी तरह से अंधेरा रहेगा. मोरक्को के टैंजियर और टेटुअन पूर्ण सूर्यग्रहण देखने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में होंगे क्योंकि ये केंद्रीय छाया पट्टी के ठीक नीचे होंगे. हालाँकि ऐसा नहीं है कि भारत में ये पूर्ण सूर्यग्रहण नहीं दिखने वाला है, दिखेगा… लेकिन आंशिक रूप से. क्योंकि भारत इस ग्रहण के पूर्ण मार्ग से बाहर है, इसलिए यहाँ केवल आंशिक सूर्यग्रहण दिखेगा. देश की राजधानी का 8 फ़ीसदी हिस्सा अंधेरे से ढक सकता है, मुंबई के 32 फ़ीसदी हिस्से में अंधेरा छा सकता है. सौ बात की एक बात ये कि भारत में सूर्य पूरी तरह से नहीं छिपेगा, जिसके कारण आकाश में हल्का बदलाव ही नज़र आएगा.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें