Advertisement

बाबा विश्वनाथ के संग काशी में विराजी मां शैलपुत्री के भक्तों की उमड़ी भीड़, पुजारी ने बताई मां के अस्तित्व की कहानी

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. मां शैलपुत्री के भक्त उनके मंदिर पहुंचकर मां के दर्शन कर रहे हैं. ऐसे में काशी में स्थित शैलपुत्री मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। सभी भक्त मां के दर्शन के लिए सुबह से ही उत्सुक हैं. मंदिर के पुजारी ने क्या कुछ बताया जानिए…

Author
22 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:46 PM )
बाबा विश्वनाथ के संग काशी में विराजी मां शैलपुत्री के भक्तों की उमड़ी भीड़, पुजारी ने बताई मां के अस्तित्व की कहानी
Twitter\@Poonam7569

शारदीय नवरात्रि की धूम पूरे देश में छाई है. आज नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जा रही है. वाराणसी के प्रसिद्ध शैलपुत्री मंदिर में सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. हजारों श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंचे और अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना की. यह मंदिर मां दुर्गा के प्राचीन स्थानों में से एक है. मान्यता है कि यहां दर्शन करने से भक्तों को विशेष पुण्य मिलता है.

 मंदिर में हुआ मां शैलपुत्री का विशेष श्रृंगार

मंदिर के पुजारी गिरीश तिवारी ने बताया कि आज मां का विशेष श्रृंगार किया गया है. सुबह नहलाने-धुलाने के बाद आरती हुई, जो लगभग डेढ़ घंटे चली. इस दौरान भारी भीड़ रही. उसके बाद थोड़ी शांति हुई. रातभर दर्शन का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है.

कौन हैं मां शैलपुत्री?

मां शैलपुत्री हिमालय की पुत्री हैं और भगवान शिव की पत्नी के रूप में जानी जाती हैं. उनका नाम 'शैल' यानी पर्वत से जुड़ा है. नवरात्रि में मां के पहले स्वरूप के रूप में उनकी पूजा से भक्तों को शांति और शक्ति मिलती है. इस बार मां हाथी पर आई हैं. ऐसे में मां का हाथी पर सवार होकर आना बेहद शुभ होता है. उन्होंने आगे कहा, "यह मंदिर मां शैलपुत्री जी का है. नौ दुर्गाओं के पहले दिन इन्हें पूजा जाता है. नाम 'शैल' पर्वत की पुत्री से आया है. जो भी भक्ति से पूजा करता है, मां उसे स्वीकार करती हैं. भक्तों पर उनकी विशेष कृपा बरस रही है. हमने मां को पेड़ा, मालपुआ और अन्य प्रसाद चढ़ाए. प्रशासन ने भी अच्छी व्यवस्था की है."

मां शैलपुत्री के भक्तों ने क्या दी जानकारी?

यह भी पढ़ें

भक्त विनोद पांडेय ने कहा, आज माता रानी के पहले स्वरूप शैलपुत्री जी का है. वे हिमालय की बेटी हैं और बाबा विश्वनाथ की पत्नी हैं. मां इतनी भोली हैं कि अपार भीड़ के बावजूद सबको आशीर्वाद देती हैं. काशी धर्म की नगरी है, बाबा की पत्नी यहां विराजमान हैं. भीड़ तो बहुत है, लेकिन सब मां का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. दूसरे भक्त राजीव दुबे ने बताया, "शैलपुत्री जी का दिन है, जो भोले बाबा की पत्नी हैं. नवरात्र का प्रथम दिन इनका ही है. बनारस के हर कोने से लोग दर्शन के लिए आते हैं. यहां की व्यवस्था शानदार है. अभी भीड़ बढ़ेगी. देर रात से ही श्रद्धालु आ रहे हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें