चुलकाना धाम: कुरुक्षेत्र की वो धरती जहां गिरा बर्बरीक का शीश और फिर बन गये खाटू श्याम
भारत माता की इसी पावन धरा पर बाबा श्याम ने दिया था अपने शीश का दान , जिस कारण श्याम भक्त आज भी उनके इसी निशान के नीचे शीश झुकाते हैं…हारा हुआ जो कोई भी बाबा श्याम की शरण में आया, चुलकाना धाम ने उसे सीने से लगाया है।