Chhath puja 2025: अच्छे स्वास्थ्य से लेकर धन लाभ तक, छठ के चौथे दिन चुपके से करें ये उपाय, दूर होंगी सारी बाधाएं!
छठ पर्व में छिपे हैं ऐसे अद्भुत उपाय, जो आपके जीवन की हर रुकावट को पलभर में दूर सकते हैं. इन उपायों के साथ सही समय पर किया गया अर्घ्य और श्रद्धा से की गई प्रार्थना बदल भी बदल सकती है आपकी किस्मत. ऐसे में जानिए वो उपाय जो सूर्यदेव की कृपा से संतान, धन और विवाह से जुड़ी सभी बाधाओं को दूर कर सकते हैं.
Follow Us:
आस्था का महापर्व यानी छठ को अत्यंत पवित्र माना जाता है. इस पर्व के दौरान भगवान सूर्य की पूजा की जाती है. माना जाता है कि श्रद्धालु इस दौरान पूरे मन से व्रत और पूजा-अर्चना करता है, उसके जीवन से संतान, धन और विवाह संबंधी बाधाएं दूर होती हैं. ऐसे में चलिए विस्तार से जानते हैं कि कौन से हैं वो उपाय जिन्हें करने मात्र से इन समस्याओं से निजात पाई जा सकती है…
विवाह संबंधी परेशानियों को ऐसे दूर करें!
- अक्सर आपने देखा होगा कि किसी व्यक्ति की शादी में बार-बार रुकावटें आती हैं. रिश्ता होते ही टूट जाता है या फिर किसी भी कारणवश विवाह नहीं हो पा रहा है तो आपको इन उपायों को करना चाहिए…
- छठ में सुबह सूर्य देव को अर्घ्य देते समय जल में पीला पुष्प, हल्दी और थोड़ा सा गुड़ डालकर ही अर्पित करें.
- इस दौरान मन में सूर्य देव से अपनी गलतियों की माफी मांगें और जल्दी विवाह के लिए प्रार्थना करें.
- साथ ही छठी मैया को सिंदूर और साड़ी अर्पित करना भी आपके लिए शुभ रहेगा. ऐसा करने से शीघ्र ही विवाह के योग बनते हैं.
- इसके अलावा सूर्य देव को प्रणाम करते हुए 11 बार ॐ घृणि सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है.
जीवन में धन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए करें ये उपाय!
- अगर आपके जीवन में धन संबंधी समस्याएं या फिर रोजगार में दिक्कतें आ रही हैं तो सुबह अर्घ्य देने के लिए गुड़, दूध और लाल फूल का उपयोग करें.
- अर्घ्य देते समय ॐ सूर्याय नमः मंत्र का 51 बार जाप जरूर करें.
- इस दौरान गरीबों में नारियल, प्रसाद और भोजन का दान करना भी शुभ रहेगा.
- ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा बनी रहती है और धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए करें ये उपाय!
यह भी पढ़ें
- अगर आप लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को झेल रहे हैं तो छठ पर्व की चौथी सुबह अर्घ्य में तुलसी के पत्ते, शहद और सफेद फूल मिला लें. मान्यता है कि ऐसा करने से मानसिक शांति और शारीरिक ऊर्जा में वृद्धि होती है.
- इस दौरान अर्घ्य देते समय सूर्य देव से अपनी गलतियों की माफी मांगकर अपने अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी करें.
- अगर हो सके तो छठ के चौथे दिन से रोजाना सुबह सूर्य देव को अर्घ्य देना शुरू करें. इससे जीवन में आ रही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं खत्म होती हैं.
Disclaimer: इस जानकारी की पुष्टि NMF NEWS नहीं करता है. यह जानकारी अलग-अलग माध्यमों से लेकर आप तक पहुंचाई गई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें