सितंबर में बड़ा संयोग: बुध का गोचर बनाएगा इन राशियों की किस्मत चमकदार, मिलेगी धन और तरक्की की सौगात
15 सितंबर को बुध ग्रह का गोचर अपनी ही राशि कन्या में होने जा रहा है. यह गोचर बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि जब भी बुध कन्या राशि में प्रवेश करता है तो सबसे मजबूत अवस्था में आ जाता है. ऐसे में इस गोचर से भद्र योग का निर्माण होने जा रहा है. बता दें कि ये योग पंच महापुरुष योगों में से एक माना है जो कि कुछ राशियों के लिए अच्छा साबित होने वाला है. आइए जानते हैं किन राशियों के लिए ये गोचर वरदान साबित हो सकता है.
Follow Us:
सितंबर का महीना ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बेहद ही खास है. पितृपक्ष का शुरू होना, साल का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण का लगना, फिर अब कई ग्रहों का गोचर होना बेहद ही दुर्लभ होना. क्योंकि जब भी कोई ग्रह गोचर करता है तो उसका सीधा प्रभाव उस ग्रह से जुड़ी राशियों पर पड़ता है. जैसे कि अब 15 सितंबर को बुध ग्रह का गोचर अपनी ही राशि कन्या में होने जा रहा है. यह गोचर बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि जब भी बुध कन्या राशि में प्रवेश करता है तो सबसे मजबूत अवस्था में आ जाता है. ऐसे में इस गोचर से भद्र योग का निर्माण होने जा रहा है. बता दें कि ये योग पंच महापुरुष योगों में से एक माना है जो कि कुछ राशियों के लिए अच्छा साबित होने वाला है. आइए जानते हैं किन राशियों के लिए ये गोचर वरदान साबित हो सकता है.
बुध का कन्या राशि में गोचर किन राशियों के लिए होगा खास?
मिथुन राशि: बुध ग्रह का कन्या राशि में गोचर बेहद ही खास होने वाला है. मिथुन राशि के जातकों के लिए ये गोचर धन में बढ़ोतरी लेकर आया है. घर में अगर क्लेश का माहौल है तो इस गोचर के बाद शांति का वातावरण रहेगा. नौकरीपेशा वाले लोगों को प्रमोशन या वेतन वृद्धि के संकेत हैं. आत्मविश्वास में वृद्धि हो सकती है. इसके अलावा संतान का सुख भी प्राप्त हो सकता है.
लेकिन मिथुन राशि के जातक इस गोचर का शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए गणेश जी को लड्डू का भोग लगाना न भूलें.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए तो ये गोचर वरदान साबित हो सकता है क्योंकि कन्या राशि बुध की अपनी ही है. अगर आपका आत्मविश्वास कम है तो ये गोचर आपके आत्मविश्वास, संवाद या फिर कार्यक्षमता को भी बढ़ावा दे सकता है. बिजनेस वाले लोगों के लिए बिजनेस में बढ़ोतरी लेकर आएगा. परिवार के साथ तालमेल अच्छा हो सकता है. वहीं अगर आप किसी बात से परेशान हैं तो घबराएं नहीं क्योंकि आपका मानसिक तनाव भी कम हो सकता है. लेकिन किसी गरीब को भोजन का सामान देना न भूलें.
मकर राशि: मकर राशि वालों के लिए भी बुध का ये गोचर अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि ये गोचर मकर राशि के नवम भाव में होने वाला है. इसलिए इस समय भाग्य आपका साथ देने वाला है. आप जो भी कार्य करेंगे आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा. अगर आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस दौरान आपको सफलता मिल सकती है. इसके अलावा अगर आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो भी ये गोचर आपके लिए धन का लाभ लेकर आ सकता है. लेकिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करना न भूलें.
धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए ये गोचर करियर में तरक्की और स्थिरता लेकर आ रहा है. इस दौरान आपके करियर में आपको सफलता मिलने वाली है. अगर आप नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए अच्छा रहेगा. इसके अलावा ये गोचर प्रेम जीवन में भी तरक्की लेकर आ रहा है. अगर आप सिंगल हैं तो आपको नया साथी मिल सकता है. वहीं अगर रिलेशनशिप में हैं तो आपको आपके साथी से पूरा सहयोग मिलेगा. लेकिन राधा कृष्ण के मंदिर जाकर बांसुरी चढ़ाना न भूलें.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें