Bhai Dooj Special: भाई दूज पर करें ये 4 चमत्कारी मंत्रों का जाप, हर संकट से सुरक्षित रहेगा आपका भाई!
भाई दूज के दिन बेहद ही खास होता है. इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करते समय कुछ ऐसें मंत्रों का जाप कर सकती है जो आपके रिश्ते को और मजबूत देगा. कहा जाता है कि शुभ मुहूर्त में जपे गए ये मंत्र न केवल भाई की आयु बढ़ाते हैं, बल्कि उनके जीवन से छिपी बाधाओं को भी दूर करते हैं.
Follow Us:
साल में एक बार आने वाला भाई-दूज का त्यौहार भाई-बहनों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होता है. इस दिन को भाई-बहनों के मजबूत रिश्ते का प्रतीक माना जाता है. इस बार ये त्यौहार 23 अक्टूबर को पड़ने वाला है. जिसमें बहनें अपने भाई का तिलक कर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र के लिए कुछ उपायों को कर सकती हैं. जिससे उनके भाई की आयु में वृद्धि हो सकती है. साथ ही कुछ मंत्रों के जाप से अपने भाई के जीवन में आने वाली अड़चनों को भी दूर कर सकती हैं. तो चलिए विस्तार से जानते हैं…
भाई दूज पर तिलक करने का शुभ मुहूर्त क्या है?
इस बार भाई दूज के अवसर पर भाई का तिलक करने का शुभ मुहूर्त 2 घंटे 15 मिनट का है. यानी आप दोपहर 1 बजकर 13 मिनट से दोपहर 3 बजकर 28 मिनट के बीच तिलक कर सकती हैं. इसके बाद भाई को भोजन करवाकर आप भी भोजन कर सकती हैं.
भाई की लंबी आयु के लिए किन उपायों को करना चाहिए?
- ध्यान रखें कि भाई का तिलक बताए गए शुभ मुहूर्त पर ही करें.
- रोली, चंदन से तिलक करते समय अपने भाई की लंबी उम्र की कामना जरूर करें.
- तिलक उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण की ओर मुख करके ही लगाएं.
- तिलक लगाने के बाद यमराज से जुड़ी भाई की कथा का पाठ करें.
- पूरे सम्मान के साथ अपने भाई के लिए सात्विक भोजन बनाकर उन्हें खिलाएं.
- इस दिन आप अपने भाइयों की लंबी आयु के लिए व्रत भी रख सकती हैं.
- अगर संभव हो तो गंगाजल से घर को शुद्ध करें.
तिलक करने के बाद जरूर करें इन 4 मंत्रों का जाप
यह भी पढ़ें
- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।।
- ॐ हं हनुमते नमः।
- ॐ यमाय नमः।
- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय।
Disclaimer: इस जानकारी की पुष्टि NMF NEWS नहीं करता है. ये जानकारी अलग-अलग माध्यमों से लेकर आप तक पहुंचाई गई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें