अयोध्या चमकी, टूटे रिकॉर्ड अब योगी का भविष्य क्या, श्री संत बेत्रा अशोका जी की बड़ी भविष्यवाणी
इस साल की मीठी और कड़वी यादों के बीच प्रत्येक राम भक्त को ऐतिहासिक पलों की अनुभूति उस समय हुई, जब रामलला राम मंदिर में पधारे और दुनिया को नव्य, भव्य, दिव्य अयोध्या के दर्शन पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अब जब अयोध्या चमक रही है। बैक टू बैक रिकॉर्ड टूट रहे हैं, तो ऐसे में योगी बाबा को लेकर श्री संत बेत्रा अशोका जी की कौन सी भविष्यवाणी उनके लिए न्यू ईयर गिफ़्ट बन चुकी है ? देखिये इस पर हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट
Follow Us:
कल 1 जनवरी की सुबह न्यू ईयर की एक नई पिक्चर दिखाएगी, तो वही आज की 31 दिसंबर की रात पुरानी यादों के साथ बीतेगी हालाँकि इस साल की मीठी और कड़वी यादों के बीच प्रत्येक राम भक्त को ऐतिहासिक पलों की अनुभूति उस समय हुई, जब रामलला राम मंदिर में पधारे और दुनिया को नव्य, भव्य, दिव्य अयोध्या के दर्शन पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अब जब अयोध्या चमक रही है। बैक टू बैक रिकॉर्ड टूट रहे हैं, तो ऐसे में योगी बाबा को लेकर श्री संत बेत्रा अशोका जी की कौन सी भविष्यवाणी उनके लिए न्यू ईयर गिफ़्ट बन चुकी है? देखिये इस पर हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट
अयोध्या पर 2 साल पुरानी राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की यही भविष्यवाणी आज की सबसे बड़ी हक़ीक़त है, साल 2022 में उन्होंने जिस अयोध्या की तस्वीर धर्म ज्ञान के माध्यम से दिखाई, आज उसी तस्वीर की ख़ूबसूरती योगी बाबा बन बैठे हैं। श्री संत बेत्रा अशोका जी ने साफ़ शब्दों में कहा कि हिंदुओं के मुख्य तीन तीर्थों पर योगी बाबा का फ़ोकस रहेगा , जिसके चलते यूपी की Economy Boom पर होगी। देखा जाए, तो अयोध्या में आज ये सब हो रहा है… नये साल की शुरुआथ से पहले पर्यटन विभाग की ओर से जारी आकड़ों ने हर किसी को अचंभित कर दिया है।पर्यटन के लिहाज से अयोध्या ने टॉप किया है, ताजमहल को पछाड़ दिया है। या यू कहे कि प्रभु राम के आगे ताजमह की चमक फिकी पड़ चुकी है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से लेकर 9 महीनों के आकड़े सामने हैं, जिसमें पर्यटकों की पहली पसंद राम मंदिर बनी। पर्यटन विभाग के अनुसार, जनवरी से सितंबर तक, अयोध्या ने 13.55 करोड़ देशी पर्यटक और 3,153 विदेशी पर्यटकों का स्वागत किया। आगरा ने 12.51 मिलियन पर्यटकों को आकर्षित किया, जिनमें 11.59 करोड़ घरेलू और 9.24 लाख विदेशी पर्यटक शामिल हैं। पिछले साल पूरे उत्तर प्रदेश में पर्यटकों की संख्या 480 मिलियन के आसपास दर्ज की गई थी, जबकि इस साल ये आँकड़ा सिर्फ नौ महीनों में लगभग छू लिया गया है।
यह भी पढ़ें
इसमें कोई शक नहीं है कि आज की डेट में भी ताजमहल का दीदार करने वालों में विदेशी पर्यटक सबसे आगे हैं, लेकिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से आगरा आने वाले घरेलू पर्यटक पिछले साल के मुक़ाबले कम हुए हैं। रामलला के आ जाने से अयोध्या इतनी बदल चुकी है, जिसे देखने के लिए भक्तों के लिए कदम रखने की जगह नहीं है। नववर्ष की शुरुआत में अपने आराध्य के दर्शन पाने की इच्छा रखने वाले राम भक्त अयोध्या पहुँच रहे हैं। वैसे तो रोज़ के 1 लाख से ज़्यादा भक्त प्रभु राम के दर्शन करते हैं, लेकिन नये साल के प्रथम दिन ये आँकड़ा तीन गुना होगा। जिसे देखते हुए योगी सरकार एक्टिव मोड़ में है। गौर करने वाली बात ये मंदिर निर्माण से लेकर प्राण प्रतिष्ठा और अब अयोध्या का सौंदर्यकरण कार्य। हर कदम पर योगी जी फ़ुल एक्टिव दिखे। उनकी साफ़ नीयत और कोशिशों का नतीजा है, जो आज ताजमहल से ज़्यादा अयोध्या चमक रहीं है और यही चमक आज के योगी को कल का मोदी भी बनाएगी।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें