Advertisement

विष्णु पुराण के 5 बड़े संकेत, जो बता रहा है कलयुग का कड़वा सच!

कलयुग क्या है इस बात की सच्चई विष्णु पुराण में लिख दी गई थी. विष्णु पुराण में 5 बड़े संकेत दिए गए हैं जिससे ये पता चलता है कि कलयुग में अंत तय है.

Created By: NMF News
06 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
06:19 PM )
विष्णु पुराण के 5 बड़े संकेत, जो बता रहा है कलयुग का कड़वा सच!

वक्त बदल रहा है, मगर जिस रफ्तार से इंसानियत पीछे हट रही है, रिश्ते टूट रहे हैं, और धन को धर्म पर तरजीह दी जा रही है वो डरावना है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि आज जो हम देख रहे हैं, वो सब हज़ारों साल पहले पुराणों में लिखा जा चुका था. क्या आज की सच्चाई, कलियुग की वही भविष्यवाणी है? देखिए ये खास रिपोर्ट.

हम रोज़ाना ऐसी घटनाएं देख और सुन रहे हैं. जिनमें ना संवेदना बची है, ना समझदारी. इंसान, इंसान का दुश्मन बनता जा रहा है। परिवार बिखर रहे हैं और सम्मान सिर्फ पैसों से जुड़ गया है। जो अमीर है, वही बड़ा है। लेकिन ये घटनाएं सिर्फ आज की नहीं. ये भविष्यवाणियां हैं, जो हजारों साल पहले 'विष्णु पुराण' में दर्ज की गई थीं. विष्णु पुराण कहता है कलियुग में विवाह समझौता बन जाएगा. स्त्रियों की सुंदरता पुरुषों की पसंद से तय होगी, और शादी केवल धन पर टिकेगी. आज हम यही देख रहे हैं. जहां रिश्ता टूटता है तो वजह होती है पैसा, प्यार नहीं.

कलयुग में गायों को सिर्फ दूध देने की क्षमता से पूजा जाएगा. वो अब पूजनीय नहीं, उत्पाद बन गई हैं. सड़क किनारे मरती गायें इस भविष्यवाणी की जीती-जागती मिसाल हैं. कलयुग में लोग मसान, भूत-प्रेत तक की पूजा करेंगे। धर्म केवल दिखावा बन जाएगा और फर्जी बाबाओं के आश्रम धर्म के नाम पर कारोबार बन जाएंगे। ये दृश्य अब दुर्लभ नहीं रहे अब ये रोज़मर्रा का हिस्सा हैं. कलयुग को लेकर की गईं ये भविष्यवाणियां अब खबर बन चुकी हैं. सवाल सिर्फ इतना है क्या हम इसे नियति मानकर चुप बैठेंगे.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें