Advertisement

'युद्ध नशों के विरुद्ध': पटियाला में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त

सितंबर में पटियाला पुलिस ने 5 बड़े नशा सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ संपत्ति जब्ती के प्रस्ताव भी भेजे जाएंगे. पुलिस का दावा है कि पटियाला में कन्विक्शन रेट 95 फीसदी है. यह इस बात का सबूत है कि पुलिस की जांच और केस बेहद मजबूत होते हैं.

01 Oct, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:02 AM )
'युद्ध नशों के विरुद्ध': पटियाला में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में चलाए जा रहे 'युद्ध नशों के विरुद्ध' अभियान के अंतर्गत पटियाला पुलिस ने सितंबर माह में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस महीने एनडीपीएस एक्ट के तहत 93 केस दर्ज किए. इस दौरान कई सप्लाई चेन नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए नशा सप्लाई करने वालों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया.

पटियाला पुलिस ने की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा के अनुसार, एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ के तहत नशा तस्करों की अवैध संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया तेज की गई है. हाल के महीनों में 16 प्रस्ताव सक्षम प्राधिकरण से मंज़ूर हुए, जिसके तहत लगभग पौने छह करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. यह संपत्ति नशा तस्करी से अर्जित की गई थी.

उन्होंने बताया कि जहां एक ओर नशा सप्लाई करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, वहीं नशे की लत के शिकार लोगों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाया गया है. अब तक 500 से अधिक नशेड़ी डि-एडिक्शन सेंटर्स और 2000 से अधिक नशेड़ी अन्य उपचार केंद्रों में दाखिल कराए जा चुके हैं, ताकि वे इलाज लेकर मुख्यधारा में लौट सकें.

पुलिस ने 5 बड़े नशा सप्लायरों को किया गिरफ्तार

सितंबर में पटियाला पुलिस ने 5 बड़े नशा सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ संपत्ति जब्ती के प्रस्ताव भी भेजे जाएंगे. पुलिस का दावा है कि पटियाला में कन्विक्शन रेट 95 फीसदी है. यह इस बात का सबूत है कि पुलिस की जांच और केस बेहद मजबूत होते हैं.

पुलिस ने आगे बताया कि सेफ पंजाब हेल्पलाइन के जरिए मिले 250 से अधिक टिप्स के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई हैं और त्वरित कार्रवाई की गई है. इस गुप्त सूचना प्रणाली ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत किया है.

माताओं-बहनों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता

अकाली दल के कुछ कार्यकर्ताओं के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस ने कहा कि माताओं-बहनों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हाल ही में सामने आए एक मामले में एक महिला को पहले पटियाला के सरकारी अस्पताल और बाद में उसकी इच्छा पर लुधियाना के निजी अस्पताल में भर्ती कराने में पुलिस ने पूरा सहयोग दिया.

पटियाला पुलिस का कहना है कि युद्ध नशों के विरुद्ध अब सिर्फ सरकारी स्तर का अभियान नहीं रहा, बल्कि जनता भी इसमें सक्रिय रूप से शामिल हो रही है. जैसे-जैसे नशे की सप्लाई चेन टूट रही है और इसकी उपलब्धता कम हो रही है, वैसे-वैसे लोग आगे आकर अपने बच्चों को डि-एडिक्शन सेंटर्स में दाखिल करा रहे हैं. यह अभियान अब धीरे-धीरे एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें