अमृतसर में तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तान से था सीधा कनेक्शन
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेश उर्फ अशु मसीह, अंग्रेज सिंह और अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है. तीनों आरोपी तरनतारन जिले के निवासी हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से कुल आठ पिस्तौल बरामद की हैं, जिनमें तीन 9एमएम पिस्तौल और पांच .30 बोर पिस्तौल शामिल हैं, साथ ही संबंधित मैगजीन भी जब्त की गई हैं.
Follow Us:
पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पाकिस्तान से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया.
अमृतसर में तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार
इस खुफिया सूचना पर आधारित ऑपरेशन में अमृतसर से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इस बात की जानकारी डीजीपी पंजाब पुलिस की आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के जरिए दी गई.
तीनों आरोपियों की हुई पहचान
In an intelligence-based operation, Counter Intelligence #Amritsar busts a cross-border weapon smuggling module with links to #Pakistan and apprehends three operatives — Mahesh @ Ashu Masih, Angrej Singh, and Arshdeep Singh, all residents of #TarnTaran, and recover eight pistols… pic.twitter.com/QhcZ4B2GlR
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 11, 2025
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेश उर्फ अशु मसीह, अंग्रेज सिंह और अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है. तीनों आरोपी तरनतारन जिले के निवासी हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से कुल आठ पिस्तौल बरामद की हैं, जिनमें तीन 9एमएम पिस्तौल और पांच .30 बोर पिस्तौल शामिल हैं, साथ ही संबंधित मैगजीन भी जब्त की गई हैं.
पंजाब पुलिस के डीजीपी कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी पाकिस्तान स्थित एक हथियार तस्कर के लगातार संपर्क में थे. वे तरनतारन के बॉर्डर इलाके, विशेष रूप से गांव मारी कम्बो के, में हथियारों की खेप मंगवाते और आगे सप्लाई करते थे.
आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज़
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से महेश उर्फ अशु मसीह और अंग्रेज सिंह पहले से भी हथियार अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में वांछित थे. उनके खिलाफ पहले भी अमृतसर के एसएसओसी थाना में मामला दर्ज है, जिसमें पहले पांच पिस्तौल की बरामदगी हो चुकी है.
पंजाब पुलिस ने कहा है कि इस मामले में गहन जांच जारी है. पुलिस का लक्ष्य इस पूरे नेटवर्क की पिछली और अगली कड़ियों को उजागर कर पूरे गैंग को नेस्तनाबूद करना है. इसमें यह भी पता लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान से हथियार मंगवाने के पीछे कौन-कौन लोग हैं और ये हथियार किन-किन हाथों तक पहुंचने थे.
पंजाब पुलिस तस्करी पर रोक लगाने के लिए कर रही कार्रवाई
यह भी पढ़ें
पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कर कहा कि हम पंजाब में अवैध हथियारों और संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सीमा पार से होने वाली तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें