मुंबई में समुद्र में बम विस्फोट की धमकी, पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस तरह की धमकियों को हल्के में नहीं लिया जाता. जांच के दौरान कॉल की रिकॉर्डिंग और नेटवर्क डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है. अगर यह धमकी झूठी पाई गई तो भी कॉलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. तटीय इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है. अगर जरूरत पड़ी तो नौसेना की मदद भी ली जा सकती है.

Author
11 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:16 PM )
मुंबई में समुद्र में बम विस्फोट की धमकी, पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर

मुंबई में गुरुवार दोपहर बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया. एक अज्ञात व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके समुद्र में बम विस्फोट की बात कही, जिसके बाद मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आ गई.

धमकी के बाद पुलिस अलर्ट

धमकी मिलते ही पुलिस की कई टीमें अज्ञात कॉलर की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई हैं. इसके लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है.

साथ ही, तटीय सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. तटवर्ती इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, ताकि संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके.

पुलिस ने शुरू की जांच 

पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है और कॉलर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि वे हरसंभव कोशिश कर रहे हैं ताकि स्थिति पर जल्द काबू पाया जा सके.

लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध चीज या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. हेल्पलाइन नंबर 112 को सक्रिय रखा गया है ताकि लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकें.

कॉलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस तरह की धमकियों को हल्के में नहीं लिया जाता. जांच के दौरान कॉल की रिकॉर्डिंग और नेटवर्क डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है. अगर यह धमकी झूठी पाई गई तो भी कॉलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. तटीय इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है. अगर जरूरत पड़ी तो नौसेना की मदद भी ली जा सकती है.

यह भी पढ़ें

पिछले कुछ समय में ऐसी धमकियां बढ़ी हैं, जिससे पुलिस का दबाव भी बढ़ गया है. ऐसी स्थिति में पुलिस की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वे शांति बनाए रखें. हालांकि, अभी तक कॉलर की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें