'हमें छुआ, आपत्तिजनक मैसेज भेजे...', दिल्ली के नामी आश्रम की 17 छात्राओं ने चैतन्यानंद की करतूतों की खोली पोल, FIR दर्ज

दिल्ली के वसंत कुंज स्थित मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई कर रही 17 छात्राओं ने संचालक चैतन्यानंद पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. श्री शृंगेरी मठ और उसकी संपत्तियों के प्रशासक पी.ए. मुरली की शिकायत पर स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ BNS की कई धाराओं में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है.

Author
24 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:43 PM )
'हमें छुआ, आपत्तिजनक मैसेज भेजे...', दिल्ली के नामी आश्रम की 17 छात्राओं ने चैतन्यानंद की करतूतों की खोली पोल, FIR दर्ज
चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी

दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एक प्रतिष्ठित आश्रम में बड़ा सेक्सुअल हैरेसमेंट स्कैंडल सामने आया है. यहां पढ़ाई कर रही 17 छात्राओं ने पुलिस के सामने गंभीर आरोप लगाए हैं कि आश्रम के संचालक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी ने उनके साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की घटनाएं कीं.

छात्राओं का बड़ा खुलासा

पीड़िताओं ने बताया कि आरोपी स्वामी उन्हें अश्लील भाषा में बात करता था और साथ ही आपत्तिजनक मैसेज भेजता था, और जबरन शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश करता था.वही आरोप है कि आश्रम की कुछ महिला फैकल्टी और एडमिन स्टाफ भी आरोपी का साथ देते थे और छात्राओं पर दबाव डालते थे.

FIR और कोर्ट में बयान

श्री शृंगेरी मठ के प्रशासक पी.ए. मुरली की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया. आरोपी के खिलाफ BNS की कई धाराओं में केस दर्ज है. 32 छात्राओं के बयान दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से 17 ने खुलकर आरोप लगाए. जबकि 16 पीड़िताओं के बयान पटियाला हाउस कोर्ट में धारा 164 CrPC के तहत दर्ज कराए गए हैं.

आरोपी फरार, कार पर फर्जी नंबर

मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी चैतन्यानंद फरार है. पुलिस की जांच में सामने आया कि वह अपनी वॉल्वो कार पर फर्जी “39 UN 1” नंबर प्लेट लगाकर घूमता था.

पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है

उसकी आखिरी लोकेशन आगरा और आसपास के इलाकों में मिली है.जिसके बाद  आश्रम प्रशासन ने दी सफाई

शृंगेरी पीठ ने बयान जारी कर कहा कि 'स्वामी चैतन्यानंद के सभी रिश्ते पीठ से खत्म कर दिए गए हैं. वह अवैध गतिविधियों में शामिल था और पीठ ने खुद उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही स्पष्ट किया गया कि वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट-रिसर्च एक AICTE मान्यता प्राप्त संस्थान है और इसे पीठ द्वारा गठित गवर्निंग काउंसिल चलाती है.

पुलिस का बयान

यह भी पढ़ें

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल के मुताबिक 'छात्राओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी कार पर UN नंबर भी फर्जी पाया गया है. आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा'.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें