तरनतारन में पंजाब पुलिस और बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, भारत-पाक सीमा से हथियारों की खेप बरामद
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, "एक खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान में, राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी), अमृतसर ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ एक संयुक्त अभियान में, तरनतारन के खेमकरण क्षेत्र में पड़ने वाली भारत-पाक सीमा के पास से 3 हथियारों (2 एके-47 राइफलें, एके-47 की 2 मैगज़ीन, एक पीएक्स5 स्टॉर्म पिस्तौल, मैगज़ीन सहित और 10 जिंदा कारतूस) की एक खेप बरामद की."
Follow Us:
पंजाब पुलिस के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी), अमृतसर ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में तरनतारन के खेमकरण क्षेत्र में भारत-पाक सीमा के पास से हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद की है. यह कार्रवाई एक खुफिया जानकारी के आधार पर की गई. पंजाब पुलिस ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर साझा की.
पुलिस ने तरनतारन में हथियारों की खेप पकड़ी
पंजाब पुलिस के मुताबिक, बरामद हथियारों में दो एके-47 राइफलें, दो एके-47 मैगजीन, एक पीएक्स5 स्टॉर्म पिस्तौल (मैगजीन सहित) और 10 जिंदा कारतूस शामिल हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये हथियार पाकिस्तान से तस्करी के जरिए भारत लाए गए थे. इस मामले में एसएसओसी, अमृतसर ने एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का लक्ष्य तस्करों की पहचान करना, उनके नेटवर्क का पता लगाना और उसे ध्वस्त करना है.
In an intelligence-based operation, State Special Operation Cell (#SSOC), Amritsar in a joint operation with Border Security Force (#BSF), recovers a consignment of 3 weapons {02 AK-47 rifles, 02 magazines of AK-47, 01 Pistol PX5 Storm alongwith magazine and 10 live cartridges}… pic.twitter.com/uHvrZmuVAT
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 13, 2025
पंजाब में अपराध को खत्म करने में जुटी राज्य सरकार
पंजाब पुलिस ने संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य में शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. यह अभियान इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पुलिस और बीएसएफ की इस संयुक्त कार्रवाई से सीमा पार से होने वाली अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन हथियारों का उपयोग किन गतिविधियों के लिए किया जाना था.
पंजाब पुलिस लोगों से अपील
वहीं, पंजाब पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
पुलिस के मुताबिक, जांच अभी जारी है और जल्द ही तस्करी नेटवर्क के बारे में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है.
भारी मात्रा में हथियारों की एक खेप बरामद
बता दें कि इससे पहले 13 अक्टूबर को पंजाब पुलिस ने एक खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से हथियारों की एक खेप बरामद की है. स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर ने बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के साथ संयुक्त अभियान चलाकर तरनतारन जिले के खेमकरण क्षेत्र से यह बरामदगी की है.
यह भी पढ़ें
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, "एक खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान में, राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी), अमृतसर ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ एक संयुक्त अभियान में, तरनतारन के खेमकरण क्षेत्र में पड़ने वाली भारत-पाक सीमा के पास से 3 हथियारों (2 एके-47 राइफलें, एके-47 की 2 मैगज़ीन, एक पीएक्स5 स्टॉर्म पिस्तौल, मैगज़ीन सहित और 10 जिंदा कारतूस) की एक खेप बरामद की."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें