मुंबई: पेट्रोल भरवाने को लेकर भिड़े दो गुट, चाकूबाजी तक पहुंचा विवाद, मामला दर्ज

जानकारी के मुताबिक, गणेशोत्सव के जश्न में डूबे शहर में विसर्जन की तैयारियां जोरों पर थीं. शिवाजी नगर के एक व्यस्त पेट्रोल पंप पर दो वाहनों वाले गुट पहुंचे. कतार में जगह को लेकर बहस शुरू हुई.

Author
08 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:48 PM )
मुंबई: पेट्रोल भरवाने को लेकर भिड़े दो गुट, चाकूबाजी तक पहुंचा विवाद, मामला दर्ज

गणेश विसर्जन की पूर्व संध्या पर मुंबई के शिवाजी नगर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया. दो गुटों के बीच 'पहले पेट्रोल कौन भरवाएगा' इस बात को लेकर झगड़ा हो गया, जो चाकू और धारदार हथियारों से हमले में बदल गया.

पेट्रोल भरवाने को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद 

घटना के बाद मुंबई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. चूंकि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई, पुलिस स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर रही है.

कतार में जगह को लेकर शुरू हुई बहस 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गणेशोत्सव के जश्न में डूबे शहर में विसर्जन की तैयारियां जोरों पर थीं. शिवाजी नगर के एक व्यस्त पेट्रोल पंप पर दो वाहनों वाले गुट पहुंचे. कतार में जगह को लेकर बहस शुरू हुई.

एक गुट ने कहा, "हम पहले आए हैं, पहले हमारा पेट्रोल भरो." दूसरे गुट ने इनकार कर दिया, जिससे गाली-गलौज हुई. देखते ही देखते मामला हाथापाई पर उतर आया. एक पक्ष के सदस्यों ने चाकू और रॉड जैसे हथियार निकाल लिए और दूसरे गुट पर हमला कर दिया.

विवाद में कई लोगो को आई  गंभीर चोट

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमले में दो-तीन लोग घायल हुए, लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं लगी. पेट्रोल पंप पर मौजूद लोग डर के मारे भाग खड़े हुए. हमलावर मौके से फरार हो गए. पंप के मालिक ने बताया, "रात का समय था, भीड़ कम थी. लेकिन, झगड़ा इतनी तेजी से बढ़ा कि हम कुछ कर ही न पाए."

मामले के जांच में जुटी पुलिस 

यह भी पढ़ें

वहीं, प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया है. शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "फुटेज में हमलावरों के चेहरे साफ दिख रहे हैं. हम जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे, चूंकि पीड़ित पक्ष ने अभी शिकायत नहीं दी, इसलिए हम सुओ मोटो धाराओं के तहत केस दर्ज करेंगे." पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी है और संदिग्धों को हिरासत में ले रही है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें