मिर्जापुर : हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाली गायिका सरोज सरगम और पति गिरफ्तार, सरकारी जमीन भी छुड़ाई गई
हिंदू देवी देवताओं, मां दुर्गा को गाली देने वाली बिरहा सिंगर सरोज सरगम और उसके पति राममिलन बिंद को मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वन विभाग की कब्जाई गई 15 बीघा ज़मीन को भी प्रशासन ने खाली करवा लिया.
Follow Us:
माँ दुर्गा पर आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में बिरहा गायिका सरोज सरगम को उनके पति के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर हिंदू देवी-देवताओं पर अश्लील गाना गाने और अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. साथ ही वन विभाग की कब्जाई गई 15 बीघा ज़मीन को भी प्रशासन ने खाली करवा लिया.
माँ दुर्गा पर की थी आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट
मिली जानकारी के अनुसार, मिर्ज़ापुर की रहने वाली बिरहा गायिका सरोज सरगम ने 19 सितंबर 2025 को यूट्यूब पर माँ दुर्गा को लेकर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था. इस मामले में मड़िहान थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस जांच के बाद मुख्य आरोपी सरोज सरगम और सह-अभियुक्त उनके पति राममिलन बिन्द को मड़िहान से गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि वीडियो का निर्माण और निर्देशन उनके पति ने किया था.
वीडियो वायरल होने पर विश्व हिंदू परिषद ने की थी गिरफ्तारी की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भारी विरोध शुरू हो गया था और लगातार उनकी गिरफ्तारी की मांग उठ रही थी. विश्व हिंदू परिषद ने भी गिरफ्तारी को लेकर मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया था.
कौन है सरोज सरगम?
कौन है सरोज सरगम? सरोज सरगम मिर्जापुर के मड़िहान क्षेत्र की रहने वाली है. वह बिरहा गाना गाने के लिए जानी जाती है और पिछले कुछ समय से यूट्यूब पर सक्रिय हैं. उनके चैनल का नाम "Saroj Sargam Mirzapur" है, जिसके लगभग 63 हजार सब्सक्राइबर हैं और अब तक करीब 40 वीडियो अपलोड किए जा चुके है.
सरोज सरगम के कब्जे से 15 बीघा वन भूमि कराई मुक्त
यह भी पढ़ें
इधर, वन विभाग और राजस्व की संयुक्त टीम ने आज पटेहरा ब्लॉक के गढ़वा गाँव में सरोज सरगम द्वारा कब्जाई गई 15 बीघा वन भूमि को कब्जे से मुक्त कराया. जांच के दौरान परिवार कोई भी दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिसके बाद कार्रवाई की गई.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें