अमृतसर में बड़ा खुलासा: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 7 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इनसे 15 अत्याधुनिक पिस्तौलें बरामद की हैं, जिनमें 9 ग्लॉक 9 एमएम पिस्तौल और 6 .30 बोर की पिस्तौल शामिल हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सीमा पार से अवैध हथियारों की तस्करी कर पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई कर रहा था.
Follow Us:
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस अभियान में पुलिस ने एक नाबालिग समेत 7 आरोपियों पर कार्रवाई की, जिनमें शमशेर सिंह उर्फ सीमा, अमनदीप सिंह उर्फ बॉबी, बलविंदर सिंह उर्फ काका, गुरदेव सिंह, करणप्रीत सिंह, हरमन सिंह और एक नाबालिग शामिल हैं. सभी अमृतसर के निवासी हैं.
In a major intelligence-led operation, Amritsar Commissionerate Police dismantles a big cross-border arms smuggling module with links to #Pakistan and apprehends 7 operatives : Shamsher Singh @ Sima, Amandeep Singh @ Bobby, Balwinder Singh @ Kaka, Gurdev Singh, Karanpreet Singh,… pic.twitter.com/HzFoLSzdNz
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 31, 2025
पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस ने इनसे 15 अत्याधुनिक पिस्तौलें बरामद की हैं, जिनमें 9 ग्लॉक 9 एमएम पिस्तौल और 6 .30 बोर की पिस्तौल शामिल हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सीमा पार से अवैध हथियारों की तस्करी कर पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई कर रहा था.
डीजीपी पंजाब पुलिस ने इस बात की जानकारी आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के जरिए दी है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान स्थित एक हैंडलर के संपर्क में थे. यह हैंडलर उन्हें आधुनिक हथियारों की आपूर्ति करवाता था, जिन्हें यह गिरोह आगे राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बेचने और आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल के लिए पहुंचाता था.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस स्टेशन कैंट, अमृतसर में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस की जांच टीम अब इस नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को उजागर करने में जुटी हुई है.
Acting on a secret tip-off, Commissionerate Police Amritsar busted a major cross-border arms smuggling module linked to Pakistan and arrested seven operatives — Shamsher Singh alias Simma, Amandeep Singh alias Bobby, Balwinder Singh alias Kaka, Gurdev Singh, Karanpreet Singh,… pic.twitter.com/h5bo7ZgWpk
— Commissionerate Police Amritsar (@cpamritsar) October 31, 2025
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह इंटेलिजेंस-आधारित ऑपरेशन थी, जिसमें पुलिस की टीमों ने सटीक योजना बनाकर छापेमारी की और गिरोह के सभी सक्रिय सदस्यों को पकड़ लिया.
क्रॉस-बॉर्डर हथियार तस्करी नेटवर्क पर पुलिस की नज़र
पंजाब पुलिस ने कहा कि वह ऐसे क्रॉस-बॉर्डर हथियार तस्करी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. पुलिस का लक्ष्य राज्य में अवैध हथियारों के प्रसार और संगठित अपराध पर पूरी तरह रोक लगाना है.
यह भी पढ़ें
डीजीपी पंजाब पुलिस ने कहा कि यह ऑपरेशन हमारे सुरक्षा तंत्र की सतर्कता और दक्षता का उदाहरण है. हमारी टीमें सीमा पार से हो रही हर अवैध गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. पंजाब पुलिस किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें