पंजाब में एजीटीएफ की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात गैंगस्टर रम्मी मचाना का सहयोगी रंजीत सिंह गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने कहा है कि संगठित अपराध नेटवर्क को जड़ से खत्म करने और राज्य में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने का अभियान पूरी दृढ़ता से जारी रहेगा.
Follow Us:
पंजाब में संगठित अपराध के खिलाफ जारी अभियान के तहत एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बठिंडा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बंगी निहाल सिंह गांव निवासी रंजीत सिंह उर्फ सप्प को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
बठिंडा में एजीटीएफ की बड़ी कार्रवाई
डीजीपी पंजाब पुलिस ने इस बात की जानकारी आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट में दी और बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि रंजीत सिंह कुख्यात गैंगस्टर रम्मी मचाना का करीबी सहयोगी है और वह दो आपराधिक मामलों में वांछित था. इससे पहले पुलिस ने उसके घर से 130 ग्राम हेरोइन, एक 9 मिमी देसी पिस्तौल, छह कारतूस और एक 12 बोर की देसी बंदूक बरामद की थी.
In a major breakthrough, the Anti-Gangster Task Force (#AGTF), Punjab, in a joint operation with @BathindaPolice apprehends Ranjit Singh @ Sapp, resident of village Bangi Nihal Singh, #Bathinda, and recover an illegal .32 bore pistol along with four cartridges.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) November 1, 2025
Preliminary… pic.twitter.com/ScsZvcw0ZQ
जांच में पता चला है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास लंबा है और उसके खिलाफ हत्या, गंभीर चोट पहुंचाने, घर में जबरन घुसने, आर्म्स एक्ट, जेल एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं.
पंजाब पुलिस ने चलाया संगठित अपराध नेटवर्क खत्म कर का अभियान
पंजाब पुलिस ने कहा है कि संगठित अपराध नेटवर्क को जड़ से खत्म करने और राज्य में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने का अभियान पूरी दृढ़ता से जारी रहेगा.
डीजीपी पंजाब पुलिस ने कहा कि यह ऑपरेशन हमारे सुरक्षा तंत्र की सतर्कता और दक्षता का उदाहरण है. हमारी टीमें सीमा पार से हो रही हर अवैध गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. पंजाब पुलिस किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगी.
खुफिया जानकारी के आधार पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
इसी क्रम में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. इस अभियान में पुलिस ने एक नाबालिग समेत 7 आरोपियों पर कार्रवाई की थी, जिनमें शमशेर सिंह उर्फ सीमा, अमनदीप सिंह उर्फ बॉबी, बलविंदर सिंह उर्फ काका, गुरदेव सिंह, करणप्रीत सिंह, हरमन सिंह और एक नाबालिग शामिल हैं. सभी अमृतसर के निवासी हैं.
यह भी पढ़ें
पुलिस ने इनसे 15 अत्याधुनिक पिस्तौलें बरामद की थीं, जिनमें 9 ग्लॉक 9 एमएम पिस्तौल और 6 .30 बोर की पिस्तौल शामिल हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सीमा पार से अवैध हथियारों की तस्करी कर पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई कर रहा था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें