झारखंड: चार फीट रास्ते को लेकर हुआ विवाद, सुपारी किलर से दुकानदार की कराई हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता इरफान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हत्या में शामिल अब्दुल रमजान को भी दबोच लिया गया है, जबकि सैफुल्लाह खान की तलाश जारी है. मामले की जांच के लिए हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार और अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी.

Author
04 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
01:30 PM )
झारखंड: चार फीट रास्ते को लेकर हुआ विवाद, सुपारी किलर से दुकानदार की कराई हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स ने सुपारी किलरों से पड़ोसी की हत्या करवा दी. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है. 

जमीन विवाद में मुख्य आरोपी और सुपारी किलर को गिरफ्तार

यह वारदात 27 अक्टूबर को सामने आई थी. दुकान चलाने वाले जसमुद्दीन अंसारी उर्फ नवाब की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. शव मिलने के बाद सैकड़ों लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए थे. पलामू के पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने सोमवार को बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या का मास्टरमाइंड मृतक का पड़ोसी इरफान अंसारी है. इरफान ने अपने पड़ोसी जसमुद्दीन अंसारी की हत्या सिर्फ चार फीट रास्ते को लेकर करवाई.

दोनों के बीच पहले यह सहमति बनी थी कि घर निर्माण के दौरान आठ फीट चौड़ा रास्ता छोड़ा जाएगा, जिसमें चार फीट जमीन दोनों की तरफ से दी जानी थी, लेकिन जब जसमुद्दीन ने अपने हिस्से का रास्ता नहीं छोड़ा, तो विवाद बढ़ गया और इरफान ने हत्या की साजिश रच डाली.

जसमुद्दीन अंसारी की ढाई लाख रुपए में दी थी सुपारी

पुलिस के अनुसार, इरफान अंसारी ने हत्या को अंजाम देने के लिए पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र निवासी अब्दुल रमजान और बिहार के औरंगाबाद निवासी सैफुल्लाह खान को ढाई लाख रुपए की सुपारी दी थी. इन्हें 50 हजार रुपए अग्रिम के रूप में दिए गए थे.

सैफुल्लाह खान की तलाश जारी

पलामू पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता इरफान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हत्या में शामिल अब्दुल रमजान को भी दबोच लिया गया है, जबकि सैफुल्लाह खान की तलाश जारी है. मामले की जांच के लिए हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार और अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी.

यह भी पढ़ें

एसपी ने बताया कि यह हत्या पूर्णतः जमीन विवाद का परिणाम है और इसमें शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें