जम्मू-कश्मीर: आरएस पुरा में बीएसएफ ने पाक तस्करों की साजिश नाकाम की, 5.3 किलो हेरोइन बरामद

बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए नशा तस्करी की कोशिश की जा रही थी, जिसे जवानों ने विफल कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की शाम को बीएसएफ की इंटेलिजेंस यूनिट को यह सूचना मिली थी कि सीमा पार से तस्कर भारतीय इलाके में ड्रग्स भेजने की साजिश रच रहे हैं. इसके बाद एक विशेष ऑपरेशन की योजना बनाई गई और आरएस पुरा सेक्टर के अंदरूनी इलाके में विशेष नाका और एम्बुश टीम तैनात की गई.

Author
27 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
05:13 AM )
जम्मू-कश्मीर: आरएस पुरा में बीएसएफ ने पाक तस्करों की साजिश नाकाम की, 5.3 किलो हेरोइन बरामद

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों की नापाक कोशिशों को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ के सतर्क जवानों ने जम्मू जिले के आरएस पुरा क्षेत्र से लगभग 5.3 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की. यह कार्रवाई सोमवार की सुबह की गई, जब जवानों ने खुफिया सूचना के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया.

बीएसएफ ने पाक तस्करों की साजिश को किया नाकाम

बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए नशा तस्करी की कोशिश की जा रही थी, जिसे जवानों ने विफल कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की शाम को बीएसएफ की इंटेलिजेंस यूनिट को यह सूचना मिली थी कि सीमा पार से तस्कर भारतीय इलाके में ड्रग्स भेजने की साजिश रच रहे हैं. इसके बाद एक विशेष ऑपरेशन की योजना बनाई गई और आरएस पुरा सेक्टर के अंदरूनी इलाके में विशेष नाका और एम्बुश टीम तैनात की गई.

खेतों से मिले दो पीले पैकेट

27 अक्टूबर की सुबह गांव बिदीपुर, आरएस पुरा के पास तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ के सतर्क जवानों ने खेतों में रखे दो पीले रंग के पैकेट बरामद किए. जब इन पैकेट्स की जांच की गई, तो उनके अंदर 10 छोटे पैकेट मिले, जिनका कुल वजन लगभग 5.300 किलोग्राम पाया गया. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि यह संदिग्ध हेरोइन है, जिसे सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से गिराया गया था.

युवाओं को निशाना बनाने की साजिश

सूत्रों के अनुसार, यह ड्रग्स सीमा पार स्थित पाकिस्तान के तस्करों द्वारा भारतीय युवाओं को निशाना बनाने के उद्देश्य से भेजी गई थी. फिलहाल बीएसएफ ने इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं और कोई पैकेट या सुराग तो नहीं छोड़ा गया. साथ ही, स्थानीय पुलिस को सूचना देकर आगे की कार्रवाई के लिए बुला लिया गया है.

ड्रोन से तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी

गौरतलब है कि जम्मू क्षेत्र के आरएस पुरा और कठुआ सेक्टर में पिछले कुछ महीनों में ड्रोन के जरिए नशा तस्करी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बीएसएफ लगातार इस तरह की हर कोशिश को नाकाम कर रही है और सीमावर्ती इलाकों में सख्त निगरानी बनाए हुए है.

यह भी पढ़ें

बीएसएफ ने कहा कि सुरक्षाबल देश की सीमाओं की रक्षा और नशा तस्करी जैसे खतरों से निपटने के अपने मिशन पर पूरी दृढ़ता से कायम है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें