पहले ली सेल्फी और फिर प्रेमिका को उतरा मौत के घाट, शव को सूटकेस में भरकर यमुना नदी में फेंका, ऐसे पकड़ा गया आरोपी प्रेमी और उसका दोस्त

पहले ली सेल्फी और फिर प्रेमिका को उतरा मौत के घाट, उसके बाद शव को सूटकेस में भरकर 100 किमी दूर बांदा के चिल्ला पुल से यमुना नदी में फेंक दिया, ऐसे पकड़ा गया आरोपी प्रेमी और उसका दोस्त.

Author
23 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:43 PM )
पहले ली सेल्फी और फिर प्रेमिका को उतरा मौत के घाट, शव को सूटकेस में भरकर यमुना नदी में फेंका, ऐसे पकड़ा गया आरोपी प्रेमी और उसका दोस्त
आरोपी सूरज_मृतका आकांक्षा

कानपुर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर, शव को सूटकेस में भरकर यमुना नदी में फेंक दिया, जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई. आरोपी और उसके दोस्त ने गिरफ्तारी के बाद यह वारदात कबूल कर ली है.

प्रेमिका की हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर नदी में फेंका 

कानपुर पुलिस के मुताबिक, आरोपी सूरज उत्तम का संबंध आकांक्षा उर्फ माही (20 वर्ष) से था. दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम से हुई थी, इसके बाद नजदीकियां बढ़ीं और दोनों लिव-इन में रहने लगे. कुछ समय बाद सूरज को शक हुआ कि उसकी लिव-इन पार्टनर का किसी और लड़के के साथ संबंध है. इसी विवाद में सूरज ने आकांक्षा की हत्या कर दी.

हत्या से पहले आरोपी ने मृतका के साथ ली सेल्फी

डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि सूरज उत्तम का परिवार फतेहपुर के बिदंकी के हरीखेड़ा का निवासी है. घटना के दिन सूरज ने अपने दोस्त आशीष की मदद ली. दोनों ने शव को सूटकेस में भरकर रात 2:30 बजे बांदा जिले के चिल्ला पुल से यमुना नदी में फेंक दिया. पुलिस के अनुसार, हत्या से पहले सूरज ने मृतका के साथ सेल्फी भी ली थी, जो पुलिस को आरोपी के मोबाइल से मिली.

आरोपी के साथ लिव-इन में रहती थी मृतका

मृतका की मां विजयश्री ने 8 अगस्त को हनुमंत विहार थाने में बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आकांक्षा बर्रा स्थित गुड फूड रेस्टोरेंट में अपनी बड़ी बहन के साथ काम करती थी. सूरज भी पहले इसी रेस्टोरेंट में काम करता था. आरोपित के कहने पर आकांक्षा ने बर्रा स्थित रेस्टोरेंट छोड़कर कान्हा रेस्टोरेंट में नौकरी कर ली और हनुमंत विहार में सूरज के साथ लिव-इन में रहने लगी.

मोबाइल से आया आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच के दौरान सूरज ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन मृतका के लोकेशन और मोबाइल बातचीत के सबूतों के सामने वह टूट गया और पूरी वारदात कबूल कर ली.

यह भी पढ़ें

पुलिस फिलहाल मृतका का शव बरामद करने के प्रयास में लगी हुई है. सूरज और उसके दोस्त आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें